×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

बारिश से संग्रहण केंद्रों में अब धान नहीं होगा खराब,राज्य सरकार ने 4 हजार 435 चबूतरा निर्माण का कार्य किए स्वीकृत Featured

By June 12, 2020 552 0
  • बारिश से संग्रहण केंद्रों में अब धान नहीं होगा खराब, सभी केंद्रों में बन रहे चबूतरों में शेड भी लगाए जाएंगे

  • मनरेगा और दूसरे विभागों के अभिसरण से प्रदेश भर में चबूतरा निर्माण का कार्य तेजी से जारी

  • राज्य सरकार ने 4 हजार 435 चबूतरा निर्माण का कार्य किए स्वीकृत

      

रायपुर, 12 जून 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संग्रहण केंद्रों में धान को बारिश से खराब होने से बचाने के लिए चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इन चबूतरों में शेड का निर्माण भी किया जाएगा ताकि धान खराब न होने पाए।

एम्स रायपुर से फरार होने के बाद अपने गांव पहुंचा कोरोना मरीज,मां से पैसे लिए और भाग गया   

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा मनेरगा और अन्य विभागीय योजनाओं के अभिसरण से प्रदेश भर के संग्रहण केंद्रों में 4622 चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से 4435 कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर 2819 चबूतरों का काम भी शुरू कर दिया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 117 चबूतरों का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है।  

एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट पर खनिज विभाग एवं आईबीएम का छापा,लोडिंग प्लांट बंद करने के निर्देश

मनरेगा तथा चौदहवें वित्त आयोग और डीएमएफ के अभिसरण से प्रदेश के सभी धान संग्रहण केंद्रों में चबूतरे बनाए जा रहे हैं। इसके लिए मनरेगा के अंतर्गत 88 करोड़ 15 लाख रूपए और अन्य मदों से आठ करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं। राज्य शासन द्वारा इन चबूतरों का काम तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। धान को बारिश में भीगने से बचाने चबूतरा निर्माण के बाद इनमें शेड लगाने के लिए अन्य योजनाओं से राशि का प्रावधान किया जाएगा।

 स्कूल - कॉलेज जुलाई में नहीं खुलेंगे सिर्फ एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी,मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

राज्य शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान को सुरक्षित रखने के लिए जांजगीर-चांपा जिले में 540, बलौदाबाजार-भाटापारा में 486, महासमुंद में 461, राजनांदगांव में 442, बेमेतरा में 392, बालोद में 351, रायगढ़ में 325, कबीरधाम में 230, मुंगेली में 229, गरियाबंद में 197, धमतरी में 185, कांकेर में 177, सूरजपुर में 112, बिलासपुर में 93, कोंडागांव में 78, बस्तर में 63 और बीजापुर में 62 चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है।

बिलासपुर में शनि - रवि होगा पूर्ण तालाबंदी का दिन, देखिए क्या क्या सेवाएं जारी रहेगी

शर्मनाक : एक व्यक्ति की सड़क पर मौत हो गई, तो उसे कचरा गाड़ी में भर के ले गए

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.