रायपुर : प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है हर रोज अलग-अलग जिले से मरीजों की पुष्टि हो रही है आज यानी सोमवार को रात 9:00 बजे तक की बात की जाए तो कुल 40 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई। जिसमें सबसे अधिक प्रदेश के मुंगेली जिले से 30 मरीजों की पुष्टि की गई। वही कांकेर से 3, धमतरी से 2, रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर कोरिया और राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले हैं।
तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह सीनियर का निधन
हालांकि एम्स रायपुर से 4 और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अर्थात कुल 5 लोगों को आज स्वस्थ करके घर भेज दिया गया है। इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा 220 पर पहुंचा है।
प्रदेश में अब तक 292 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं, जिसमें से 72 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।सक्रिय मरीजों की संख्या 220 हो गई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।