The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
ख़ैरागढ़ 00 भरदाकला में हुए हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है। घटना के कुछ घंटों में ही आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी अनुसार मृतिका घर के बरामदे में चित हालत में पड़ी थी जो खुन से लतपथ थी जिसके गले के बीचो बीच धारदार हथियार के चोट का निशान जैसा निशान दिख रहा था पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में होना पाया गया पंचानो की राय से सहमत होकर मृतिका के शव का पीएम कराया गया पीएम कर्ता डॉ० शर्ट पीएम रिपोट में मृतिका की मृत्यु की, हत्या होना लेख किया गया है। जो अपराध धारा 302 भादवि0 का अपराध घटना में घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 105/2024 धारा 450,302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (आईपीएस.), व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सउनि० टैलेष सिंह सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल रवाना हुए। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप उनि० सउनि० बिरेन्द्र चंद्राकर, आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल आर0 821 लक्ष्मण साहू आर0 1657 मणि शंकर वर्मा आर0 1255 शिवलाल वर्मा सायबर सेल प्रभारी टैलेस सिंह आर0 1357 चन्द्रविजय सिंह आर0 1581 त्रिभुवन यदु आर० जयपाल केवर्त्य, आर0 832 कमलकांत साहू की अहम भूमिका रही है।
सोहन को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु रवाना होकर घटना स्थल मृतिका के घर ग्राम भरदाकला गया परिजनों एवं आसपास पंचानों से पुछताछ करने पर एवं तकनिकी सेवाय तथा फारेसिंक रायपुर अधिकारी मोहन पटेल की मदद से संदेही सोहन बघेल पिता स्व० साजन बघेल उम्र 19 साल साकिन भरदाकला को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया। जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर विस्तृत में की गांव में अरोपी के घर के पडोस में रहने वाली कनचेतही उर्फ मिलवंतीन बाई पीछले साल भर से छोटी बहन को जादु टोना कर रही है की आशंका से परेशान था।
गला दबाकर दिया धक्का
आरोपी ने बताया कि दिनांक 14 मार्च 2024 को रात्रि में इनकी छोटी बहन को भूत पकड़ लिया था, वह कनचेतही का नाम ले रही थी तब आरोपी अपने पिता जी के साथ अपनी बहन को मामा के घर बागतराई छोडकर आया। दिनांक 15.03.2024 को सुबह 08.00 बजे पंचायत के पास खड़ा था तभी कनचेतही उर्फ मिलवंतीन बाई के बेटा और बहु को खेत की आरे जाते देखा। तब थोड़ा देर बाद कनचेतही उर्फ मिलवंतीन बाई बरामदा में खड़ी थी जिसके गला दबाकर थक्का देने से कनचेतही गिर गई और आरोपी का बाल पकड़ कर नोचने लगी तभी आरोपी सोहन बघेल वही चुल्हा के पास रखे हंसिया उठाकर उसके सिर गला व सीना में बार बार वार किया तभी मृतिका वही खुनाखुन पड़ी थी उसके बाद घर से बाहर निकल कर उसके घर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घर जा रहा था । तभी गांव के ध्रुव नाम का लड़का उसके घर से निकलते देखा था।
दादी को बताया - कर दिया गेम
आरोपी ने घर पहुंचकर अपना फुलपेंट और जूता उतारते समय दादी मुन्नी बाई को बताया की कनचेतही का गेम कर दिया हूँ उसके बाद फुलपेंट और जूता जिसमें खुन लगा था बाड़ी में ले जाकर जला दिया हूँ। जिससे आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश किया गया।