×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कोमल जंघेल ने शपथ दिलाई  Featured

खैरागढ़ 00 शहर के राजा फ़तेह सिंह खेल मैदान मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार सुबह शिविर का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने विकसित भारत अभियान के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाकर लाभ लेने का आह्वान किया। शिविर में कोमल जंघेल ने प्रधानमंत्री आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना की जानकारी दी।


केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का इसी कड़ी में नगर पालिका खैरागढ़ द्वारा आज शुक्रवार को राजा फतेह सिंह खेल मैदान और सांस्कृतिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 400 लोग केंद्र सरकार की अलग-अलग फ्लैगशिप स्कीम से लाभान्वित होने के लिए अपना आवेदन देकर पंजीयन कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लिए 45, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 41, पीएम विश्वकर्मा योजना के 85, पीएम स्वनिधि योजना 25, आयुष्मान कार्ड योजना के 81 आवेदन सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन मिले है।


शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियो को चेक एवं सामाग्री वितरण किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को अनुज्ञा, 3 हितग्राहियों को मुद्रा एवं 3 हितग्राहियों स्वनिधि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राही मूलक और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही शिविर में अमलीडीह कला निवासी कुमारी उत्तरा वर्मा और शंकर निषाद को मोट्राईज ट्राईसिकल का वितरण किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कोमल जंघेल ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। इस दौरान तीरथ चंदेल, विनय देवांगन, नीलिमा, गोस्वामी, गिरिजा चंद्राकर, नरेंद्र श्रीवास, रूपेंद्र रजक, रामाधार रजक, चंदू वर्मा, आलोक श्रीवास, राकेश गुप्ता, रेखा विकेश गुप्ता, मोनिका रजक, देवीन कोठले, पुष्पा सिंदूर, प्रीति यादव, कांता यादव, कीर्ति वर्मा, कमलेश कोठले, नंद चंद्राकर, मनजीत सिंह ठाकुर, कृष्ण वर्मा, चंद्रशेखर यादव, सुनील यादव, अजय जैन, हर्षवर्धन अन्य उपस्थित रहे |

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.