×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डे ने राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली Featured

मुख्य अतिथि ने किया माननीय मुख्यमंत्री के संदेश वाचन और किया पुरस्कार वितरण


खैरागढ़ 00 खैरागढ़ छुईखदान गंडई मुख्यालय में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय ने राजा फतेह सिंह खेल मैदान में राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होने परेड का निरीक्षण भी किया। सांसद संतोष पाण्डेय ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम समारोह राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित किया गया ।गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में जिन सस्त्र प्लाटून ने हिस्सा लिया उनमें मुख्य रूप से आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सस्त्रबल, जिला महिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाईड, शामिल है। इन सभी का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक के. देव राजू, ने किया इस अवसर पर सांसद ने शांति के प्रतिक कबूतर और गुब्बारे छोडे। उन्होंने जिले में उकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों  को  सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने शहीदों के परिवार जन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य धम्मन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, सांसद प्रतिनिधि व दिशा समिति के सदस्य भागवत शरण सिंह, टी.के. चंदेल, रामाधार रजक, आलोक श्रीवास, विकेश गुप्ता, अजय जैन, राकेश गुप्ता, खम्मन ताम्रकार, लक्ष्मीचंद आहूजा, टिलेश्वर साहू, अनूप वर्मा, रामेश्वर रामटेके, निलीमा गोस्वमी, गिरीजा चंद्रकार, मोनिका रजक, रूपेद्र रजक, कैलाश नागरे, सुमित टांडिया, त्रिवेणी देवांगन, राजेश देवांगन, रेखा विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, विकेश गुप्ता, नंद चन्द्राकर, कामता यादव, देवंतीन कमलेश कोठले, कृष्णा वर्मा, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा, अपर कलेक्टर दशरथ राजपूत, प्रकाश राजपूत, उप पुलिस अधिक्षक नेहा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर ज्योति पटेल,आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, के अलावा अधिकारी और कर्मचारीगण, मीडिया के प्रतिनिधि, बडी संख्या में नागरिकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र उपस्थित थे।


लोक नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से विद्यालयीन छात्र-छात्रओं ने बांधा समा


जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के विभिन्न विद्याालयों के छात्र छात्रओं द्वारा आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गइर्। इसके तहत सेजस विद्यालय बालक एव बालिका, नीरज माईलस्टोन पब्लिक स्कूल, कन्या विद्यालय, वेसलियन पब्लिक स्कूल, के छात्र-छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, वही इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय के छात्रों द्वारा छत्तीसगढी लोक नृत्य पर अधारित मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्रओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रर्दशन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आर्कषक प्रस्तुति के लिए वेसलियन पब्लिक स्कुल को प्रथम, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला को द्वितीय, माईलस्टोन को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। व्यायाम प्रर्दशन में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला को प्रथम, सेजस कन्या विद्यालय को द्वितीय एंव शासकीय हाई स्कूल अमलीपार को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया गणतंत्र दिवस के अवसर में आयोजित परेड में छत्तीसगढ़ सस्त्रबल प्रथम, जिला पुलिस बल द्वितीय, जुनियर ग्रेड में सेजस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ द्वितीय, पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।


विभिन्न विभागों के झांकियों का हुआ प्रर्दशन


जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभागों के झांकियों के तहत कुल 12 विभागों ने विकास मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रर्दशित करने वाली झांकियों को सम्मलित किया गया इनमें कृषि, उद्यानिकी, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग, मत्शय विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रमुख हैं। इनमें आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम, शिक्षा को द्वितीय, और पंचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.