अटल जयंती में अतिथि न बनाए जाने को लेकर दर्ज कराई थी आपत्ति
कांग्रेसियों ने भी दिया धरना
खैरागढ़ 00 सोमवार देर रात नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अजय जैन को हटा दिया गया है। जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने कार्यवाही की है। उनकी जगह में वार्ड क्रमांक 11 के भाजपा पार्षद रूपेंद्र रजक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। दोनों आदेश जिला अध्यक्ष साहू ने जारी किए। दरअसल,सोमवार को अटल जी की जयंती के अवसर पर पालिका में कार्यक्रम आयोजित था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मौजूद थे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा को करनी थी लेकिन विरोध स्वरूप वो नहीं पहुंचें। विशिष्ट अतिथि के रूप में। मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय देवांगन,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष और पार्टी के महामंत्री रामधार रजक,पार्षद पति विकेश गुप्ता,पार्षद पति कमलेश कोठले मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले नेता प्रतिपक्ष अजय व सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने आमंत्रण में उनका नाम न होने पर सीएमओ से नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद देर रात नेता प्रतिपक्ष अजय जैन को हटा दिया गया।
कांग्रेस ने दिया धरना
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पहले नगरपालिका में आयोजित पहले ही सार्वजनिक कार्यक्रम में बवाल मच गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा को अतिथि नही बनाए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया । बाजी करते कार्यक्रम के बीच में ही नगरपालिका का घेराव कर पालिका प्रशासन पर भाजपाइयों के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया । प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जूटे और जमकर नारेबाजी कर पालिका सीएमओं प्रमोद शुक्ला को ज्ञापन सौंपा । घेराव और नारेबाजी के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पूर्व पार्षद मनराखन देवांगन, पालिका सभापति दीपक देवांगन, शत्रूहन धृतलहरे, दीलिप लहरे, सुमन पटेल, सुमित टांडिया, जितेन्द्र राजपूत, पुरूषोत्तम वर्मा, राधे पटेल, सूर्यकांत यादव, यतेन्द्र जीत सिंह, समीर कुरैशी, भरत चंद्राकर, पूरण सारथी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
नहीं किया प्रोटोकॉल का पालन
सीएमओ को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने शासन स्तर पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा को अतिथि नही बनाए जाने, प्रोटोकाल का पालन नही करने, विधायक की उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाते कहा कि पालिका प्रशासन जनता की प्रतिनिधि को भूलकर मनमानी कर रही है । कांग्रेसियों ने कहा कि भविष्य में दूबारा ऐसी कार्यवाही की गई तो कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ने बाध्य होगी।
सांसद प्रतिनिधि को भूले, भाजपाई नाराज
इधर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा में भी कार्यक्रम के लिए छपाए गए आमंत्रण कार्ड को लेकर बड़ी नाराजगी दिखी। नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त राकेश गुप्ता का नाम भी अतिथियों में छोड़ दिया गया। इसके बाद कई भाजपाईयों ने इसका विरोध जताया। कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता भी नगरपालिका पहुंचे और इस तरह के मनमाफिक तरीके से आमंत्रण छपवाए जाने, जनप्रतिनिधियों को दूर रखने पर अपनी नाराजगी जताई। गुप्ता ने भी इसे पालिका प्रशासन की मनमानी बताते कहा कि सरकार बदलने के बाद भी पालिका की कार्यप्रणाली नही सुधर पाई है।
पार्षद पतियों को बनाया अतिथि
मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस में सीधे तौर पर अतिथि बनाए जाने को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी दिखी। विधायक यशोदा वर्मा सहित पालिका में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त राकेश गुप्ता को छोड़ पालिका प्रशासन ने पूर्व पार्षदों सहित महिला पार्षद के पतियों को बकायदा अतिथि बनाकर आमंत्रण कार्ड छपवाया था। इसके चलते कांग्रेस ने नाराजगी जताते प्रदर्शन कर दिया। मामले को लेकर भाजपा में भी नाराजगी सामने आई है।
जानबूझकर की गलती
शासकीय कार्यक्रम में विधायक को जानबूझकर अतिथि नहीं बनाना पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली को दिखाता है। प्रशासन दबाव में काम करना शुरू कर चुका है।
मनराखन देवांगन, पूर्व पार्षद कांग्रेस
नहीं हुई लापरवाही
स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर स्तर के पदाधिकारियों को अतिथि बनाया गया था। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई। प्रोटोकाल का भी पूरा पालन किया गया।
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नगरपालिका खैरागढ़
जिला अध्यक्ष ने जो भी निर्णय लिया है। सोंच समझकर लिया होगा। रूपेंद्र रजक मेरे साथी पार्षद हैं। उनका साथ निभाउंगा। मुझे इस विषय में कुछ नहीं कहना है। उचित स्थान पर अपनी बात रखूंगा।
अजय जैन,पूर्व नेताप्रतिपक्ष,नगरपालिका
आपत्ति आमंत्रण में नाम न होने को लेकर थी,सीएमओ के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई है।
राकेश गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि नगरपालिका