मनोहर गौशाला कोरियर से विदेशों में भेज रहा दीपक
ख़ैरागढ़ 00 इस दीपावली गौसेवा के लिए समर्पित मनोहर गौशाला कुछ अलग करने जा रही है। जिसकी शुरुवात हो चुकी है। मनोहर गौशाला में निर्मित औषधीय युक्त गोबर से बने दीपक अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में रोशन होंगें। कोरियर से ये दीपक इन देशों में पहुंच चुके हैं। ये दीपक कामधेनु गौमाता के गोबर से बने हैं। मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन ( पदम् डाकलिया ने बताया कि निशुल्क वितरण के लिए एक लाख दिए बन चुके हैं। जिसमें ज्यादातर वितरित किए जा चुके हैं। बीते 4 वर्षों में अब साढ़े चार लाख से अधिक दिए दीपावली के अवसर पर वितरित किए जा चुके हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई व्हीआईपी के घर भी होंगें जगमग
मनोहर गौशाला में कामधेनु गौमाता के गोबर से बने दिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय तक भी पहुंचाए जा रहे हैं। साथ देश के नामचीन हस्तियों तक भी इन दीपों को पहुंचाने की व्यवस्था की का रही है। मतलब इस दीपावली राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के नामचीन लोगों के निवास भी कामधेनु गौमाता के गोबर से बने दियों से रोशन होंगें।
कलाकृतियां भी हो रहीं तैयार
गोबर से मात्र दिए ही तैयार नहीं हो रहे बल्कि कलाकृतियां भी तैयार हो रही हैं। जिसमें गोबर से भगवान गणेश की आकर्षक कलाकृति भी तैयार की जा रही है। जिसे भी जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है।