खैरागढ़ 00 जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विक्रय व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देश और कलेक्टर गोपाल वर्मा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में मौके पर मदिरा को जप्त को जप्त कर कार्यवाही की गई है।
ग्राम तेलीटोला निवासी से जप्त की गई शराब
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप यादव पिता लखन यादव उम्र 53 वर्ष जाति यादव साकिन तेलीटोला थाना गातापार जिला के सी जी,(छ. ग.)में प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 20 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ फूल से निर्मित कच्ची शराब एवम 01 चढ़ी भट्टी बरामद हुआ जिसे मौके पर उक्त मदिरा को जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक विजयेंद्र कुमार ,आरक्षक शिवप्रसाद यादव, वाहन चालक मोखन सिन्हा उपस्थित रहें।