रोड शो में रुक्खड़ बाबा के जयकारे से की भाषण की शुरुवात
ख़ैरागढ़ 00 रोड शो के माध्यम से पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा राज्य सरकार ने प्रत्येक योजना के नाम पर सिर्फ घोटाला करने का काम किया है। फिर चाहे चांवल घोटाला का 5 हज़ार करोड़ हो,कोयला घोटाले का 540 करोड़ या फिर आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ी खरीदी में घोटाला हो। नड्डा ने कहा कभी गौठान के नाम पर तो कभी अन्य योजनाओं के नाम पर मात्र घोटाला ही हुआ है। नड्डा ने कहा कि ख़ैरागढ़ सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ को विकास के नाम पर छलने का काम किया है। आज सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं। विकास के ज्यादातर काम अवरुद्ध हैं। मुख्यमंत्री का सचिव एक साल से जेल में है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है। नड्डा ने इतवारी बाज़ार की सभा में विक्रांत सिंह के लिए वोट की अपील की। रोड शो के रथ पर सांसद संतोष पांडे के साथ भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह और पूर्व विधायक कोमल जंघेल मौजूद रहे।
नड्डा को सांसद ने बताई रुक्खड़ बाबा की महिमा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने अपने उद्बोधन की शुरुवात सिद्धपीठ श्री रुक्खड़ स्वामी बाबा के जय कारे के साथ की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को रुक्खड़ बाबा की महिमा की जानकारी सांसद संतोष पांडे ने दी।
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों के दोनों ओर खड़े रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। रोड शो इतवारी बाज़ार की सभा के साथ छुईखदान और गंडई की ओर आगे बढ़ गई।