खैरागढ़ 00 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षकः आईआरएस श्री सोभन सूत्रधार ने आज कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित लेखा दल एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों व राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज की जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक श्री सोभन सूत्रधार ने कहा कि सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों द्वारा अधिसूचित प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउंट का सतत अवलोकन के निर्देश दिए।
लेखा दल के निरीक्षण में शिकायत सेल, शिकायत रजिस्टर एंट्री, कॉल सेंटर में फोन को 24 घंटे एक्टिव रखने के निर्देश दिए एवं एकाउंटिंग टीम के सभी सदस्यों के कार्यों का अवलाेन कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, साथ ही साथ स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, विडियो निगरानी दल के प्रभारी अमरदीप आंचल को निर्देश दिए इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक ऋषभ जैन, गिरीश देवांगन , लीजिंग ऑफिसर सहदेव सोनवानी, नोडल रेणुका राते,अमर दीप आंचल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की टीम उपस्थित थे।