The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
पैगंबर की याद में नगर में निकला जुलूस
देशभक्ति गीतों और मजहबी नात ने समां बांधा, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल
पूरे आयोजन को सफल बनाने में पुलिस विभाग का रहा अहम योगदान
खैरागढ़ 00 खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने अल्लाह के प्यारे रसूल, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व शांति के मसीहा पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का पाक जन्मदिन गुरुवार 28 सितंबर को जश्रे ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया. सर्वप्रथम सुबह 4 बजे मान्यता अनुसार पैगंबर साहब की पैदाइश के वक्त सलातो सलाम व नात पढ़ी गई और फिर 5:30 बजे सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानखानी की गई तत्पश्चात सुबह 9:30 बजे परंपरानुसार मस्जिद चौक से हॉस्पिटल चौक, विश्वविद्यालय मार्ग, अम्बेडकर चौक, नया बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, तुरकारी पारा, ईतवारी बाजार, बक्शी मार्ग, गोलबाजार होते हुये जश्ने जुलूस पुन: मस्जिद चौक पंहुचा जहां जामा मस्जि़द के पेश ईमाम हाफिज फखरुद्दीन मिस्बाही ने परचम कुसाई की रस्म (झण्डा रोहन) अदा की और फातिहा पढ़ी गई वहीं मुस्लिम भाईयों को हर बुरे कामों से दूर रहकर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताये मानवता की राह पर चलने की नसीहत दी गई साथ ही केसीजी जिले सहित प्रदेश व पूरे वतन की खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई.
लड़कियों को अभिशाप समझकर मार दिया जाता था, ऐसे बुरे दौर में अल्लाह ने दुनिया में पैगंबर को भेजा
ज्ञात हो कि जब दुनिया में बुराईयों का अत्यधिक बोल-बाला था और लोगों के साथ भेदभाव की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही थी, वहीं लड़कियों को अभिशाप समझकर मार दिया जाता था. ऐसे बुरे दौर में अल्लाह ने अपने प्यारे रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को दुनिया में अमन चैन कायम करने के लिये भेजा. पैगम्बर साहब ने कहा था कि अगर आपके पास बेशुमार दौलत है और फिर भी आपका पड़ोसी तकलीफ में या कई वक्त भूखे रहकर जीवन व्यतीत कर रहा है तो सबसे पहले आप अपने पड़ोसी की मदद करो चाहे वो किसी भी धर्म का हो, वरना आपकी दौलत किसी काम की नहीं है. जुलूस में जमात के लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर फल, बिस्किट, शरबत, जूस व नाश्ते का प्रबंध किया गया.
देशभक्ति से ओत प्रोत खूबसूरत गीतों और मजहबी नात ने समां बांधा, हिंदू मुस्लिम एकता की दिखी खुबसूरत मिसाल
जुलूस में नागपुर (महाराष्ट्र) से आये गायकों ने देशभक्ति से ओत प्रोत खूबसूरत गीत क्रमशः मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, हिंदू-मुस्लिम सिख-ईसाई, आपस में सब भाई- भाई, मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती व हरे-लाल रंग में हमें मत बांटों और हमारे छत में सिर्फ तिरंगा रहने दो की मधुर प्रस्तुति दी साथ ही मजहबी नात की भी शानदार प्रस्तुति दी जिसे पूरे नगर वासियों द्वारा खूब सराहा गया. इस दौरान गोलबाजार में हिंदू मुस्लिम एकता की खुबसूरत मिसाल देखने को मिली. पूरे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में केसीजी पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा.
कांग्रेस से पूर्व विधायक गिरवर जंघेल हुये शामिल, दी बधाई
कांग्रेस से पूर्व विधायक गिरवर जंघेल भी जुलूस में शामिल हुए और मुस्लिम जमात के सदस्यों को गले लगाकर एवं हाथ मिलाकर उन्होंने पैगंबर साहब के जन्मदिन की बधाई दी, उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम छाजेड़ भी मौजूद रहे.
भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी विक्रांत पहुंचे बधाई देने
जुलूस में इतवारी बाजार चौक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, भाजपा पार्षद विनय देवांगन, आलोक श्रीवास व जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह बोनी भी शामिल हुये और वहां पर मौजूद मुस्लिम जमात के सदस्यों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व की बधाई दी. जुलूस के दौरान गोलबाजार में जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नवनीत जैन की अगुवाई में स्टॉल लगाकर मुस्लिम जमात का फूलों से स्वागत किया गया और कोल्ड ड्रिंक्स का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष तीरथ चंदेल, पार्षद अजय जैन, शुभम सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सांखला, संभव लूनिया, हर्षल जैन व वैभव लूनिया सहित अन्य उपस्थित थे.
जुलूस में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिज मोहिब्बुल हक, हाफिज जियाउल हक, जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन डब्बू, नायब सदर जफर हुसैन खान, खजांची मो. इदरीस खान, सचिव अलताफ अली, हाजी नासिर मेमन, हाजी रिजवान मेमन, हाजी तनवीर मेमन, हाजी ईमरान मेमन, हाजी मोहसिन अली, हाजी जाहिद अली, हाजी मुर्तजा, मो.याहिया नियाजी, कय्यूम कुरैशी, जमीर कुरैशी, फारूख मेमन, कदीर कुरैशी, शमसुल होदा खान, जफर उल्लाह खान, जमीर खान, याकूब खान, जुनैद खान, समीर कुरैशी, उबैद खान, मतीन अशरफ, अय्यूब सोलंकी,याकूब सोलंकी, सहित छुईखदान से ईमरान खान व निजामुद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के सदस्यों सहित खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास, एसआई शक्ति सिंह व एसआई बीरेंद्र चंद्राकर सहित पुलिस विभाग के जवान मौजूद थे.