×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मंगल भवन में आयोजित हुई साहू समाज की बैठक Featured

खैरागढ़ 00 सर्व साहू समाज की संयुक्त बैठक मंगल भवन छुईखदान में आयोजित किया गया। जिसमें चारों साहू समाज के जिला पदाधिकारी और सभी समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विप्लव साहू को सर्व साहू समाज (संयुक्त) का जिला अध्यक्ष बनाया गया। सभी साहू समाज के जिलाध्यक्ष शिवकुमार साहू, टीलेश्वर साहू, उमेश कुमार साहू और कुंभलाल साहू, चारो जिलाध्यक्ष और उनकी टीम ने उक्त जिम्मेदारी सौंपा। जिसमें संयुक्त साहू समाज के संयुक्त संचालन के साथ, संयुक्त साहू समाज का संगठन संचालन, सर्व साहू समाज का वैचारिक सांस्कृतिक अधिवेशन, संयुक्त जिला भवन निर्माण की रणनीति बनाये जाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में साहू समाज के चारों फिकरों के जिला अध्यक्ष द्वारा संयुक्त गणना करके बताया गया कि साहू समाज की जिले में कुल जनसंख्या 67 हजार से अधिक है और उसके वोटर की संख्या 52 हजार के लगभग है। विप्लव साहू ने चार फिकरों में विभाजित समाज को मानसिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और व्यवहारिक अंतर के साथ रोटी-बेटी के रिश्ते और अन्य तमाम अंतर को पाटकर भाईचारा बढ़ाने को अपना प्राथमिक लक्ष्य बताया। और अगले महीने प्रथम अधिवेशन बैठक का निर्णय लिया। शिवकुमार साहू ने कहा कि विप्लव साहू के संयुक्त साहू समाज के अध्यक्ष बनने से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साहू समाज में नई जान आएगी। टीलेश्वर साहू ने कहा की संयुक्त समाज ही सामाजिक और राजनीतिक दशा दिशा को बदलते हैं। उमेश साहू ने कहा कि हम सब एक ही मां के पुत्र हैं हमें एक होना ही है। वनांचल से कुंभलाल साहू ने कहा कि अब हम इस जिले के सबसे बड़े सामाजिक समूह में आ गए हैं। बैठक में भुनेश्वर साहू, मनीराम साहू, हेमू साहू, रमेश साहू, प्रताप साहू, कांशीराम साहू, बृजलाल साहू, देवीदिन साहू, टीकम साहू, लीलाराम साहू, रामा साहू, संतन साहू, आर साहू, डॉ काशीराम साहू, केसवराम साहू, प्रेमलाल साहू, रामानंद साहू, उमेश साहू, नरसिंह साहू, सुरेश साहू, पारस साहू, राजेश साहू आदि सौ के लगभग सामाजिक बंधु शामिल थे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.