×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

परिसर में मनाया गया पॉलिटेक्निक की 25 वां वर्षगांठ Featured

ख़ैरागढ़ 00 शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्था के समस्त अधिकारी / कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रांगण में एकत्रित होकर मां सरस्वती एवं छतीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख शंकर वराठे ने सभी अधिकारियों / कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को संस्था के 25 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं अर्पित करते हुए अपने संबोधन में संस्था के इतिहास एवं संस्था के अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख किया। स्थापना वर्ष से लेकर आज तक संस्था में कार्यरत एम. डी. मोटवानी ने भी अपने अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान वितरण कर सभी को बधाईयां दी गई। वर्ष 1998 में शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ संस्था की मेटलर्जी ब्रांच (30 सीट) के साथ खैरागढ़ में नींव रखी गयी तब संस्था में कुछ ही अधिकारियों / कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी। 


डिप्लोमा कोर्स का हो रहा सफलतापूर्वक संचालन 


वर्तमान में संस्था में 55 अधिकारियों / कर्मचारियों तथा अतिथि व्याख्याताओं के साथ 5 विभिन्न विभागों (मेटलर्जी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्युटर साइंस एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में डिप्लोमा कोर्स का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए संस्था में पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट क्लब इंस्टिटयूट इनोवेशन सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया सेल के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है।


दी जाती है प्रायोगिक शिक्षा


इंडस्ट्री में वर्तमान मांग को ध्यान में रखते हुए संस्था में तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रमों एवं प्रायोगिक कार्यों की शिक्षा प्रदान की जाती है। नवनिर्मित जिला खैरागढ़ में रोजगार के अवसर को देखते हुए हमारी संस्था का रोजगार प्रदान कराने में हमेशा योगदान रहा है और भविष्य में भी यहां से पाठयक्रम पूर्ण कर छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे। 


प्लेसमेंट का है रिकॉर्ड


संस्था के स्थापना वर्ष से लेकर आज तक लगभग हजारों छात्र एवं छात्राओं का जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़, जेएसडबल्यू मुंबई. जायसवाल निको इंडस्ट्रीज रायपुर आर्सेलर मितल गुजरात, उतम गलवा स्टील वर्धा, सियेट टायर नागपुर समेत देश की अन्य बड़ी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेन्ट का रिकॉर्ड है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.