×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

विधायक यशोदा वर्मा के प्रयास समग्र योजना से 1 करोड़ 80 लाख की दी स्वीकृति Featured

खैरागढ़ 00 विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के प्रयास से मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ों 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान हुई। विधायक वर्मा ने छत्तीसगढ़ की किसान हितेषी मुख्यमंत्री भुपेश बधेल, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक के  महज पन्द्रह माह के कार्यकाल में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के  विकास के लिये करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान कर यह साबित कर दिया है कि खैरागढ़ की विकास में कोई कमी नहीं आएगी।


छिराहीडीह में नाली निर्माण हेतु 3.94 लाख,समुदायिक भवन चिलगुड़ा 6.5लाख, पथर्रा में निर्मल घाट 5.2,नाली निर्माण 5.91 लाख, पुरैना में सी सी रोड हेतु 2.6 लाख सल्हेकला में रंग मंच हेतु 3 लाख, मरतकठेरा में नाली निर्माण हेतु 3.94 लाख, कलेगोंदी में सी सी रोड हेतु 5.2 लाख मझगांव में नाली निर्माण हेतु 1.97 लाख, बागुर में सी सी रोड हेतु 2.60 लाख, जोरातराई में सी सी हेतु 5.20लाख, अकरजन में सी सी रोड हेतु 5.20 लाख  बिरोड़ी व  बिरनपुर कला के साहू पारा में सामुदायिक भवन हेतु 6.5-650 लाख खपरीदरबार में रंगमंच हेतु 3 लाख खपरीकलार सी.सी. रोड 2.60लाख, कनीमेरा 3.94लाख व कटंगी में नाली निर्माण हेतु  1.97, बिरखा में सी सी रोड हेतु 2.60 लाख, ख़ोडा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।


नाली व भवन निर्माण की दी स्वीकृति


नादिया,बाजगुड़ा, बसावर, खैरबना, कोडवा, सेतवा, जामगांव, जंगलपुर, खोंघा, रैमडवा, ओड़िया, रोड़ अतरिया दौजरी, काशीटोला, देवपुरा घाट, गोपालटोला, रामपुर, चोभर, राजाबर, ढोलिया कन्हार, अमलीडीह कला, भोरमपुर कला में सी.सी.रोड़ हेतु 2.60--2.60लाख रुपये,दुल्लापुर में नाली निर्माण हेतु 1.97 लाख , लिमो में सी सी रोड़ 5.20 लाख, खैरी में सामुदायिक भवन 6.5 लाख बघमर्रा में नाली निर्माण 1.97लाख, ठंडार के आदिवासी पारा में भवन निर्माण 6.5लाख, कोपरो के वीर नारायण चौक पर सामुदायिक भवन 6.50 लाख और कुम्हि पंचायत सरोधी में सी.सी. रोड़ हेतु 5.20 लाख रुपये स्वीकृति प्रदान हुए है। 

              

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.