×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

खैरागढ़ में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन Featured

ख़ैरागढ़ 00 रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 14 अगस्त सोमवार को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा, अध्यक्षता शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैरागढ़ एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, विशिष्ठ अतिथि अब्दुल रज्जाक खान उपाध्याक्ष न.पा.प. खैरागढ़,अनुराग तुरे जिला प्रवक्ता,प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे, पलाश सिंह, सुबोधकांत पांडे, डॉ. किरण झा, आरती यादव समीर कुरैशी, रविन्द्र सिंह, जे.के वैष्णव उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा ने बहुप्रतिक्षित मांग अनुसार छ.ग. शासन के बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सत्र 2023-24  से शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में अध्यापन प्रारंभ की विधिवत उद्घाटन करते हुए बधाई, शुभकामनाएं दी व शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत संसाधन संबंधी कठिनाईयों को दूर करने शासन स्तर पर पहल करने की बात कहीं। अध्यक्षीय उद्बोधन  में शैलेन्द्र वर्मा ने शासकीय कन्या महाविद्यालय खुलने से छात्राओं के उच्च शिक्षित होने एवं रोजगार के नवीन अवसरों पर ध्यान आकृष्ठ कराया। जनभागीदारी के माध्यम से समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। 


कन्या महाविद्यालय अच्छी पहल - अनुराग


जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुराग तुरे ने इसी कॉलेज में अपने छात्र जीवन में अध्ययनरत समय के बातों को साझा करते हुए नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय छात्राओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित ही अच्छी पहल बताया।  प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय संचालन हेतु विभिन्न मांगों से विधायक एवं अतिथियों को अवगत कराते हुए पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर पर पहल की बात कही। 


ये रहे मौजूद


कार्यक्रम संचालन करते हुए छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने वर्तमान सत्र में प्रावीण्य सूची के अनुसार दोनो महाविद्यालयों में छात्राओं की अधिकतम संख्या में प्रवेश की जानकारी दी। इस अवसर पर सहा.प्रा. सुरेश आडवानी, आर.एल. देवांगन, यशपाल जंघेल, सतीश महाला, मनीषा नायक, सृष्टि वर्मा, डॉ. सीमा पंजवानी, मोनिका जत्ती, डॉ. उमेन्द चंदेल, डॉ. परमेश्वरी कुंभज, अंजली पटेल सहित शिक्षकगण, नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय के सुरेश धनगर मुख्य लिपिक, कर्मचारी एवं बडी संख्या छात्र / छात्राएं उपस्थित रहें। शासकीय कन्या महाविद्यालय उद्घाटन में विधायक एवं समस्त अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति हेतु छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने आभार व्यक्त किया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.