ख़ैरागढ़ 00 नगरपालिका में साँसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने एल्डरमेन मनराखन देवांगन के पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है। गुप्ता ने कहा कि यह गंभीर विषय है,क्योंकि सत्ता पक्ष से जुड़े हुए एल्डमेन ने ही कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। क्योंकि इससे पहले कभी भी इस तरह अध्यक्ष पर सीधे आरोप नहीं लगे हैं। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। आरोपों के बाद जिस तरह से पालिका अध्यक्ष व सीएमओ मनराखन देवांगन से जाकर मिले हैं। वह भी अनेक संदेहों को जन्म देता हैं। राकेश गुप्ता ने कहा कि क्या मात्र सड़क रिपेयर करने से अध्यक्ष के आरोप धुल जाएंगे ? और ठेकेदार व अध्यक्ष पर कार्यवाही के बिना फिर से उसी सड़क का निर्माण दोबारा भ्रष्टाचार करने का प्रयास और भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास तो नहीं है ?
सामानों की खरीदी में किया गया है भ्रष्टाचार
गुप्ता ने कहा कि बात एक सड़क की नहीं है। पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा के कार्यकाल में हुए सभी निर्माण कार्यो की जांच आवश्यक है। जिसमें लालपुर सहित विभिन्न वार्डों में हुए तालाब निर्माण,शिशु मंदिर रोड सहित विभिन्न वार्डो में हुए सीसी रोड निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो की जांच आवश्यक है। गुप्ता ने कहा छोटी से छोटी सामानों की खरीदी में खुलेआम कमीशन खोरी की गई है। कमीसन का पैसा किस किस तक पंहुचा। जांच का बाद यह साफ हो जाएगा।
बिना तकनीकी स्वीकृति के कराया गया काम
गुप्ता ने कहा कि लाखों की मशीनें खरीदी गई हैं।जिसमें वर्मी कम्पोस्ट और नाली सफाई की मशीन शामिल हैं। ये जंग खा रही हैं। बिना तकनीकी स्वीकृति के लाखों के कामों को अंजाम दिया गया है। ऐसे में इन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए।