कलेक्टर से की भ्रष्टाचार की शिकायत,अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पर साधा निशाना
ख़ैरागढ़ 00 नगरपालिका में 3 बार तक पार्षद के रूप कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले मनराखन देवांगन ने इस बार कांग्रेस के ही पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा पर निशाना साधा है। एल्डरमेन मनराखन ने पालिका में खुलेआम कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। मनराखन ने वार्डवासियों के साथ मिलकर मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। और बताया है कि पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कई बार वार्ड पार्षद व नगरपालिका अध्यक्ष से की है। लेकिन उक्त जनप्रतिनधियों के ठेकेदारों से कमीशन लिए जाने के कारण शिकायतों को कोई स्थान नहीं दिया है। और परेशानी अंततः आम जनों को हो रही है।सीसी रोड निर्माण में भारी कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मनराखन ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान मनराखन के साथ एल्डरमेन रतन सिंगी व अन्य मौजूद रहे।
उखड़ने लगी है एक माह पहले बनी सड़क
मनराखन ने कलेक्टर को बताया कि वार्ड क्र.16 देवांगन पारा दाउचौरा में एक माह पूर्व निर्माण हुए सी.सी. रोड का भ्रष्टाचार व कमिशनखोरी के चलते गढ्ढा होने चुका है और सड़क उखड़ने लगी है। जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में निर्माण हुए सी.सी. रोड सहित अन्य कामों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।
2 वर्षों में हुए कामों में है संदेह
मनराखन ने कहा कि नगर के लगभग सभी वार्डों में बीते 2 वर्षों में हुए समस्त काम संदेह के दायरे में है। जिसमें शिशु मंदिर रोड का फटना,गंजीपारा,जमातपारा,पिपरिया सहित अन्य वार्डों में निर्मित सड़कों से गिट्टी निकलने की शिकायत आम है।
3 हज़ार की आबादी के लिए खड़ी है पेयजल समस्या
वार्ड क्रमांक 17 सारथी पारा की आबादी लगभग 3000 है,जहां पूर्व में न.पा. ने करीब 20-25 वर्ष पूर्व लगाए गए हैंड पंप से पानी न निकलने की वजह पेयजल संकट खड़ा हो गया है। यहाँ पीने का पानी मात्र 5 से 10 मिनट तक मिलता है। वार्ड में पानी टंकी का निर्माण भी किया गया है। पर समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्डवासी कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन न ही अध्यक्ष व न ही पार्षद ने पेयजल की व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई पहल की है।
विपक्ष पर उठ रहे सवाल
एक ओर जहां नगरपालिका में कमीशनखोरी के खेल में सत्ता पक्ष का एल्डरमेन मुखर हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा के मौन पर सवालिया निशान लग रहा है। क्योंकि दाउ चौरा के वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद भाजपा का है। हालांकि दाउ चौरा के विनय देवांगन जैसे इक्का दुक्का पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो भाजपा के ज्यादातर पार्षद व नेता नगरपालिका में व्याप्त गड़बड़ियों के ज्यादातर मुद्दों में ही साधे हुए हैं।
निराधार और झूठे हैं मनराखन के आरोप - शैलेंद्र वर्मा
पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने एल्डरमेन मनराखन देवांगन के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एल्डरमेन मनराखन देवांगन के सारे निराधार और झूठे हैं। वे परिषद की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते। विकास कार्यो का सतत अव लोकन किया जा रहा है। कहीं भी कोई कमी है तो उसे पूरा किया जाएगा ।