ख़ैरागढ़ 00 विश्व हिंदू परिसद के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर ने जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर अवकाश देने की मांग की है। जारी विज्ञप्ति के माध्यम से चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील करते हुए कहा कि
आगामी 20.06.2023 को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का पावन पर्व है, भगवान जगन्नाथ जी के इस पावन पर्व को केवल उड़ीसा ही नही अपितु छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त हिन्दू समाज के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। रथयात्रा के इस पावन पर्व पर शासकीय अवकाश नही होने के कारण अधिकांश लोग भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन से वंचित हो जाते है, साथ ही समस्त विभाग के शासकीय कर्मचारी सहित उनके परिवार के व्यक्ति एवं अन्य लोग भी भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन से वंचित हो जाते है। समस्त हिन्दू समाज के लोगों की आस्था भगवान जगन्नाथ जी से जुड़ी हुई है। शासन प्रत्येक शनिवार को शासकीय कार्यालय में अवकाश देता है। जबकि समस्त हिन्दू समाज के इस आस्था के पर्व पर अवकाश घोषित न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रत्येक शनिवार को अवकाश घोषित किया जाना औचित्यहीन है। रथयात्रा के इस पावन पर्व पर अवकाश घोषित किया जाना एक उपहार स्वरूप होगा ।