रायपुर । पीएचडी में गड़बड़ी के मामले में पहले से ही जांच की आंच में फंसे राज्य के एकमात्र सरकारी पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन विवि को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विवि में पीजी (स्नातकोत्तर) कोर्सेस एमए, एमकॉम आदि की संबद्धता खत्म कर दी है।
यूजीसी ने देशभर के विवि में ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग मोड के अंतर्गत संचालित कोर्सेस की सूची जारी की है, जिसमें पं. सुंदरलाल शर्मा विवि में सत्र 2018-19 से सत्र 2022-23 तक सिर्फ स्नातक स्तर पर बीए कराने की पात्रता दी है।
ओपन विवि के कुलपति डॉ. बीजी सिंह का कहना है कि यूजीसी में वे कोर्सेस को बहाल कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इधर डॉ. सीवी रमन विवि में चल रहे दूरवर्ती कोर्सेस के नाम भी सूची से बाहर हैं।
यूजीसी की सूची में पं. सुंदरलाल शर्मा के अलावा किसी भी अन्य विवि को शामिल ही नहीं किया गया है। मामले में सीवी रमन विवि के कुलपति डॉ. आरपी दुबे का कहना है कि यूजीसी ने अभी पब्लिक नोटिस जारी करके कहा है कि प्रक्रिया जारी है। अभी तो हमारी इंटरफेस मीटिंग नहीं हो पाई है। इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।