रायपुर : कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने फिलहाल 30 मार्च तक स्कूल्स बंद रखने का आदेश दिया है ऐसे में स्टूडेंट्स की तैयारी में रुकावट ना आए इसके लिए हॉली हर्ट स्कूल के शिक्षकों ने कक्षा 9वी की ऑनलाइन क्लास के रूप में कुछ वीडियोस लेक्चर जारी किए हैं जिसमें मैथ्स के महत्वपूर्ण व कठिन टॉपिक्स कंपलीट सॉल्यूशन और टाउट्स क्लियर किए गए हैं इस वीडियो को 20:20 मिनट का बनाया गया है और यूट्यूब पर अपलोड किया गया है देश भर के बच्चे इसे देख सकेंगे
जानिए शिक्षकों के नाम जिनके सहयोग से वीडियो बनाया गया है सुनीता टंडन गिरजा शेखर और डॉक्टर जेपी सिंह
साथ ही साथ कक्षा ग्यारहवीं के वीडियो बनाने का भी इरादा है