कोरबा. सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 9.45 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 3 लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान 3 बदमाशों ने पहले बाइक से टक्कर मारी अौर फिर झगड़ा करने के दौरान वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग सका।
व्यापारी जब तक संभाल पाता। इससे पहले ही बाइक सवार बदमाश भाग निकले। घटना से घबराए व्यापारी ने परिजन व परिचितों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद सिटी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एडिश्नल एसपी कीर्तन राठौर ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर शहर में नाकेबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी थी। व्यापारी से तीन लाख लूट होने की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि भी थाने पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस भी सक्रिय हुई। जनप्रतिनिधियों में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल, सांसद बंशीलाल महतो जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी राम सिंह अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।