×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पानी भरने के विवाद में तीन लोगों ने मजदूर पर किया हमला, एफआईआर दर्ज Featured

खैरागढ़. ग्राम डुमरडीहकला में मंगलवार की शाम पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ही परिवार के तीन लोगों ने मिलकर एक मजदूर पर हमला कर दिया। घटना की शिकायत पर ठेलकाडीह थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में प्रार्थी कुमलाल देशलहरे ने बताया कि 28 मई की शाम करीब 6:30 बजे मोहल्ले में आधा टैंकर पानी आया था, जिसे सुरेश देशलहरे के घर के सामने खड़ा किया गया था। जब वह अपनी पत्नी के साथ पानी भरने गया तो आरोपी रामप्रसाद यादव, उसका बेटा आनंद यादव और भांजा धनसाय यादव एक साथ कई डिब्बे लेकर आ गए और दोबारा पानी भरने लगे। जब कुमलाल ने विरोध करते हुए कहा कि "सबको बराबर पानी मिलना चाहिए", तो रामप्रसाद गाली-गलौज पर उतर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट शुरू कर दी।

शिकायत के अनुसार, इसी दौरान आनंद यादव ने रॉडनुमा वस्तु से कुमलाल के चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी भौं के पास गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। मारपीट में शामिल धनसाय यादव ने भी गालियां देते हुए धमकी दी।

घटना को प्रार्थी की पत्नी उरवा बाई, गांव के दिनेश देशलहरे और मोहल्ले के अन्य लोगों ने देखा और सुना। पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 29 May 2025 19:34

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.