खैरागढ़. जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा एवं महासचिव शीतेश वर्मा के अनुशंसा पर युवा लोधी समाज सर्किल खैरागढ़, पांडादाह, छुईखदान, गंड़ई की नए पदाधिकारी घोषित किया गया। जिसमें समाज के प्रति सजग एवं समाज में जुड़ कर लगातार अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है ऐसे समाज के युवाओं को समाज में लगातार जुड़ कर समाज के प्रति समर्पित ऊर्जावान युवाओं को विभिन्न सर्किल लोधी समाज कार्यकारी गठन कर संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी घोषित किया गया। जिसमें पांडादाह सर्किल में विजय वर्मा निवासी करेला को अध्यक्ष पद दिया गया है। उसी प्रकार खैरागढ सर्किल मे हरिलाल निवासी लिमतरा, छुईखदान सर्किल से संतराम जंघेल निवासी विचारपुर, गंडई सर्किल से तामेश्वर चंदेल निवासी मरदकठेरा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पांडादाह सर्किल से उमेश्वर वर्मा को मिली प्रचार सचिव की जिम्मेदारी
पांडादाह सर्किल में उपाध्यक्ष तामेश्वर वर्मा, युवराज वर्मा, तेजराम वर्मा, हिरेन्द्र वर्मा सचिव भुवन वर्मा, कोषाध्यक्ष कुमेश वर्मा, सह कोषाध्यक्ष आकाश वर्मा, प्रचार सचिव उमेश्वर वर्मा निवासी बढ़ईटोला, शिवेनद्र वर्मा, ताराचंद वर्मा, हेमन्त वर्मा कार्यकरिणी सदस्य मोहन वर्मा, इलेश्वर वर्मा, राजेश वर्मा जितेन्द्र वर्मा, नागेश्वर वर्मा को समाज की जिम्मदेारी दी गई है।