×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

4 इंच गहरी नाली निर्माण करके निकाले 11 लाख से अधिक राशि

खैरागढ़. जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोठिया में विगत पांच सालों से नाली निर्माण करने 44 बिलों का उपयोग करके 11 लाख 62 हजार 49़6 रूपए राशि निकाली गई है। भास्कर ग्राउंड़ रिर्पोट के दौरान ग्राम पंचायत घोठिया की महिला अपने घर के पास गंदगी से भरी नाली को साफ कर रही थी। जिसने भास्कर रिर्पोटर को बताया कि नाली तो सरपंच ने बनवाया है, लेकिन गहराई सिर्फ 4 इंच और नियमित सफाई नहीं होने के कारण नाली जाम हो गया है जिसे वह साफ कर रही है। नाली निर्माण करने दो दीवाल की आवश्कता पड़ती है। लेकिन घोठिया पंचायत सीसी रोड के किनारे को नाली निर्माण करने एक दीवाल का उपयोग और दूसरा दीवाल कम हाइट का बनाया गया है। और नियम कानून को तांक में रखकर इंजीनियर से सांठ गांठ कर लाखों रूपए निकाले गए है।

जानकारी अनुसार घोठिया पंचायत को स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्सहान योजना के तहत वर्ष 2024 में 20000 हजार प्राप्त हुए थे जिसमें युवाओं को खेल समाग्री या नुक्कड़, निबंध प्रतियोगिता का आयोेजन करना था लेकिन पंचायत द्वारा योजना की राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। वही वार्ड नम्बर 16 व 17, स्कूल मैदान सहित अन्य स्थान में डस्ट के लिए 111000 की राशि भुगतान की गई है। पंचायत में जिस कंपनी की कुर्सी खरीदी गई है। उसकी कीमत से अधिक बिल लगाकर 45496 की भारी भरकम राशि का भुगतान किया गया है। साथ ही 45480 रूपए भुगतान कर पंचायत की पोताई कराई गई है। जिसमें से अधिकतर बिलो की जानकारी पंचो को पता नही है।

5 सालों में विकास के नाम पर निकाले 2 करोड 3 लाख से अधिक राशि

एससी बाहुल्य क्षेत्र की विकास करने और खनिज ग्राम होने के कारण यह आसपास के ग्राम पंचायत से अधिक रूपए एजेंसी को प्राप्त होते है। ग्राम पंचायत घोठिया में वित्तीय वर्ष 2020-21 से अभी तक 561 बिलों की उपयोग कर 2 करोड़ 3 लाख 39 हजार 274 रूपए का भुगतान किया गया है। इसमें सार्वजनिक शौचालय, स्टेशनरी, मजदूरी, सरपंच-पंच मानदेय, नल, कम्प्यूटर आॅपरेटर मानदेय, कार्यक्रम, विभिन्न योजना की दीवाल लेखन, विभिन्न आयोजन के पंडाल, वृक्षारोपण, कोरोना संक्रमण के लिए मास्क, ग्राम सभा व पंचायत मिटिंग के लिए नाश्ता, विद्युत कनेक्शन शुल्क, प्राथमिक शाला की छत मरम्मत, प्रिंटर, पेंट, पाइमर, शेड़ निर्माण करने जैसे छोटे-छोटे बिल लगाकर 18 लाख से अधिक राशि का आहरण किया गया है।

बोर खनन, पाइप लाइन विस्तार व मरम्मत पर किया 26 लाख से अधिक राशि का भुगतान

केन्द्र सरकार की जल-जीवन मिशन के तहत घोठिया पंचायत मे करोड़ो का काम करने के बाद भी पंचायत द्वारा अपने विभिन्न मद से 26 लाख 75 हजार 21 रूपए की भारी भरकम राशि बोर खनन, पाइप लाईन विस्तार व मरम्मत के नाम पर निकाले गए है। पीएचई विभाग से मिली जानकारी अनुसार गांव में पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन विस्तार का कार्य विभाग द्वारा किया गया है। और बोर खनन पंचायत अपने मद से किया गया है। पंचायत द्वारा कितनी राशि पाइप लाइन विस्तार के नाम पर निकाले है यह जांच का विषय है। इसके आलावा शिक्षा मद से 12 लाख से अधिक राशि का प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया है। पंचायत द्वारा 8 लाख से अधिक राशि खर्च कर गौठान में तार फेसिंग व शेड़ निर्माण कराया गया है।

5 लाख से अधिक का स्ट्रीट हो गए खराब

घोठिया पंचायत में पीएम आदर्श ग्राम योजना व अन्य योजना के तहत 5 लाख 18 हजार खर्च कर मंहगी सोलर लाईट लगाई गई थी। लेकिन वह लाईट अधिकतर खराब हो चुकी है। जानकारी अनुसार एक स्ट्रीट लाईट की कीमत 40 हजार से अधिक बताई जा रही है। जबकि सोलर लाईट 10-12 हजार में मिल जाती है। सवाल यह उठाता है कि इतनी मंहगी लाईट की बिल को जनपद पंचायत द्वारा क्यो पास किया गया। इसमें से कुछ लाईट टुट चुकी है कुछ मे तो सिर्फ पोल खड़ा हुआ है। लाईट ही गायब हो गया है। पंचायत एंजेसी अपनी जेब भरने सरकारी रूपए की जमकर बंदरबांट करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। हालांकि सुस्त जनपद पंचायत अगर घोठिया पंचायत की जांच करती है तो लाखों का भ्रष्टाचार समाने आ सकता है।


ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैया वर्मा ने बताया की नाली निर्माण का कार्य स्टीमेंट के हिसाब से हुआ है और ग्रामीणो की सहमती से ही नाली की गहराई कम की गई है। मुल्यांकन सत्यापन के आधार पर ही भुगतान किया गया है। कुछ स्ट्रीट लाईट चोरी हो चुका जिसका चर्चा ग्राम सभा में किया गया है। लाईट बादल व सोलर पैनल मे धुल जम जाने के कारण ठीक से चार्ज नही हो रहा है जल्द ही ठीक कराया जाएगा। रही बात नल जल मरम्मत की तो 2021-22 में सबसे अधिक मरम्मत कराया गया है। लेकिन 26 लाख जो राशि बता रहे हो वह बहुत अधिक है। उतना हो ही नहीं सकता

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.