×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

दिव्यांग कोई अभिशाप नहीं, सोच सही हो तो अभाव भी विशेषता बन जाते हैं Featured

खैरागढ़. जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम -2 कन्या शाला में किया गया। कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह जी ने सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सकारात्मक सोच से आज आम विद्यार्थियों के साथ ही साथ विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए भी समावेशी शिक्षा कि व्यवस्था सुचारू रूप से की गयी है। आज विकलांग शब्द को विलोपित करते हुए दिव्यांग का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति के लिए शारीरिक टिप्पणी नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि जो शरीर हमें प्राप्त है वो प्रकृति प्रदत्त है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष धम्मन साहू ने कहा कि, दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है और इस तरह की सोच को बढ़ावा देकर दिव्यांग जनों विशेषकर विद्यार्थियों को उसके अंदर की प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में 16 दिव्यांग विद्यार्थियों को व्हील चेयर का वितरण किया गया। पुरे जिले से उपस्थित दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य, दौड़, निम्बू या चम्मच दौड़, बुक बैलेंस, कुर्सी दौड़ इत्यादि। इस दौरान विशिष्ट अतिथि विकेश गुप्ता, रूपेंद्र रजक, सुमित टंड़िया की उपस्थिति रही ।


विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

वही समापन समारोह में विजेता दिव्यांग विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान विप्लव साहू ने कहा कि शिक्षा विभाग से मेरा विशेष जुडाव रहता है। उन्होंने कहानी के माध्यम से जीवन में सफल होने के सूत्र को बताया। मनराखन देवांगन ने सभी विजेता दिव्यांग विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के द्वारा कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य को रखते हुए कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा से परिचित कराया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ. भोला साहू, कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ नीलम राजपूत, छुईखदान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना, जिला क्रीडा अधिकारी कन्हैया पटेल, एपीसी श्रीष पाण्डेय, बीआरसी खैरागढ़ सुजीत सिंह चौहान, बीआरसी छुईखदान, एपीसी आत्माराम साहू, गिरवर कोसरे व्यायाम निर्देशक नीलू सिंह, गुंजन सिंह, बीआरपी आरती यादव एवं श्री रामटेके, श्वेता सिंह ठाकुर, कमलेश्वर सिंह जिले के शिक्षक एव पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभास कुमार पाठक ने किया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.