खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के टोलागांव शक्ति केंद्र के ग्राम रूसे में बूथ कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से बूथ अध्यक्ष विनोद साहू, मंत्री बबलू यादव, लाभार्थी प्रमुख पोषण साहू, बीएल टू शेखर यादव, व्हाट्सएप प्रमुख सूरज भारती, मन की बात प्रमुख हेमंत साहू, 6 कार्यक्रमों के प्रमुख क्रमश: कीर्तन साहू, जगत साहू, विमल यादव, यमुना साहू, मोनिका साहू, राजकुमारी भारती के अलावा पन्ना प्रमुख गठन किया गया।
बूथ कमेटी के निर्वाचन पश्चात् जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारी गण को बधाई देते हुए कहा के विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के परिवार में जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात है। सभी मिलकर मोदी एवं विष्णु देव सरकार की जन कल्याण योजना एवं किसान हित में गांव के अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को मिल रही लाभ के लिए केंद्र व राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान चुनाव प्रभारी नारायण साहू, सह प्रभारी विष्णु दास साहू, ओमप्रकाश साहू सहित बैठक में गांव के कौशल साहू, लाल साहू, हेमंत साहू, शेखर साहू सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।