ख़ैरागढ़ : शुक्रवार देर शाम प्रशासनिक अव्यवस्था का नज़ारा दिखा। दरअसल,कलेक्टर ख़ैरागढ़ - छुईखदान - गंडई ने पीडब्लूडी ई ई का आधिकारिक निवास एसडीएम ख़ैरागढ़ को अलॉट कर दिया। दो घण्टे बाद एसडीएम प्रकाश राजपूत राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी,बाबुओं के साथ ई ई ए डब्लू तिर्की के निवास में पहुंच गए। इस दौरान ई ई तिर्की निवास में ही मौजूद थे।उनके साथ लोक निर्माण विभाग के तमाम अधिकारी और चुनिंदा ठेकेदार भी निवास में मौजूद रहे। काफी देर ई ई निवास में अजीब स्थिति बनी रही। जहां राजस्व विभाग के कर्मचारी एसडीएम का सामान लेकर सामने दरवाजे से भीतर आ रहे थे। तो ई ई तिर्की का सामान पहले से ही भवन के कमरों में रखा हुआ था।
कलेक्टर ने अलॉट किया है बंगला - एसडीएम
मामले में दोनों अधिकारियों से रागनीति ने मौके पर ही सीधी बात की। जिस पर एसडीएम प्रकाश राजपूत ने कहा कि कलेक्टर ने बंगला अलॉट किया है। जिसके बाद ही वे शिफ्ट हो रहे हैं। ई ई बंगले में नहीं रेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। और वे अब यहीं रहेंगें।
इस तरह अलॉट नहीं किया जा सकता बंगला - ई ई
वहीं ई ई ए डब्लू तिर्की ने कहा कि ये बंगला कॉन्टिनजेंसी मद से बना हुआ है। जो पीडब्लूडी के अधिकार क्षेत्र में आता है। और उक्त भवन को इस तरह से अलॉट नहीं किया जा सकता।
ओहदे में ई ई एसडीएम से बड़े
वहीं मौके पर मौजूद पीडब्लूडी के अधिकारियों ने कहा कि ई ई एसडीएम से ओहदे में बड़े हैं। उनके आधिकारिक भवन को इस तरह से नहीं लिया जा सकता।
कलेक्टर ने लगाई फटकार
देर रात जानकारी मिली कि कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने एसडीएम राजपूत और ई ई तिर्की दोनों को तलब किया। और ईई को फटकार लगाई। जिसके बाद ई ई रेस्ट हाउस में ही रहने चले गए ।