ख़ैरागढ़ 00 वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.अनूप टहंगुरिया व उनके सुपुत्र स्व.अभिषेक टहंगुरिया की के स्मृति में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
बनाफर हेल्थ फाउंडेशन रायपुर के सौजन्य से दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 11 व 12 दिसंबर दिन रविवार व सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बर्फानी धाम टिकरा पारा खैरागढ़ में किया जाएगा। इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में हड्डी व नस रोग के विशेषज्ञ डॉ.एस. के. बनाफर व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमा एक्का अपनी टीम के साथ दो दिनों तक अपनी सेवा देंगे।शिविर के आयोजन कर्ता देवेश सिंह,प्रखर सिंह,श्रेयांश सिंह(बाबुल),शिशिर मिश्रा, ऋषभ सिंह, श्याम यादव, अवधेश कुमार ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
इन बीमारियों की होगी जांच
शिविर में हड्डियों व नसों से सम्बन्धित रोगों जिनमे प्रमुख रोग - साइटिका, लकवा, गठिया वात, आर्थराइटिस, एड़ियों में दर्द, माइग्रेन, घुटना घिसना, कमर दर्द, कंधे का दर्द, वात रोग, स्लिप डिस्क, नस दबना, शुन्यपन।स्त्री रोग जिनमे - PCOD, मासिक धर्म अनियमितता, लयूकोरिया, शवेतप्रदर आदि की जांच की जाएगी।