ख़ैरागढ़ : राजपुत क्षत्रिय समाज भवन में आगामी 27 से 29 तक 3 दिवसीय भव्य रास गरबा का आयोजन होने जा रहा है। श्री गौ सेवा समिति की अगुवाई में संपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। समिति के सी.रामकृष्ण शास्त्री ने बताया कि रास गरबा का आयोजन मां की आराधना के उत्सव के रूप में होता है। उसी परंपरा को थामते हुए उक्त आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। शास्त्री ने बताया कि आयोजन की कमान गौ सेविका बहनों के हाथों में हैं। जिसमें सभी गौ सेवकों के साथ अन्य हिंदू संघठन भी भागीदारी निभा रहे हैं। शास्त्री ने अपील करते हुए कहा कि माताएं व बहनें जहां भी गरबा आयोजन में शामिल हों। वहाँ धार्मिक वातावरण का आंकलन पहले ही कर लें।
3 दिवसीय आयोजन में है फ्री एंट्री
3 दिवसीय आयोजन में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। जिसमें सभी आयु वर्ग की माताओं को बहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इक्छुक प्रतिभागियों से जल्द पंजीयन कराने की अपील की गई।