The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
- सेवा कार्य से खैरागढ़ में शुरू हुआ पांच दिवसीय रुक्खड़ महोत्सव।
- नि:शुल्क परामर्श देने पहुंचे एमडी डॉ. नीतिराज सिंह।
खैरागढ़. संगीत नगरी में श्री रुक्खड़ स्वामी ट्रस्ट समिति ने नर सेवा, नारायण सेवा का भाव लिए पांच दिवसीय श्री रुक्खड़ महोत्सव की शुरुआत नि:शुल्क स्वास्थ्य शििवर से की। मंगलवार को इस शिविर में उन स्वच्छता दीदियों की सेहत जांची गई, जो रोज सुबह नगर के हर घर से कचरा कलेक्ट करती हैं। परामर्श देने पहुंचे एमडी डॉ. नीतिराज सिंह। सलाह देते वक्त उन्होंने सफाईकर्मियों की आर्थिक क्षमताओं का भी बखूबी ध्यान रखा। एक कर्मी से उन्होंने कहा कि 115 रुपए की गोली खरीदने की जरूरत नहीं, पांच वाली भी वही काम करेगी।
मंगल भवन में आयोिजत इस शिविर में जरूरत के मुताबिक 80 कर्मियों का शुगर, ब्लड प्रेशर व अन्य परीक्षण किए गए। प्रगति क्लिनिक ने इस जांच का खर्च उठाया। इस अवसर पर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह,सचिव अनुज गुप्ता, पार्षद नीलिमा गोस्वामी, गिरिजा चंद्राकर, कीर्ति वर्मा, प्रकाश सिंह, नित्यप्रकाश सिंह व महेश गिरी मौजूद रहे। अध्यक्ष सिंह व सचिव गुप्ता ने डॉ. नीतिराज का आभार व्यक्त करते हुए, उनसे सेवा कार्यों को जारी रखने कहा। समिति के सदस्य भागवत शरण सिंह ने महोत्सव के पहले दिन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुक्खड़ बाबा ने अपना सम्पूर्ण जीवन लोक कल्याण के लिए न्यौछावर किया। उसी को ध्यान में रखकर लोक कल्याणकारी कार्यक्रम महोत्सव के माध्यम से आयोजित किए गए हैं।
कार्यक्रम में गौरव केशरवानी, राजीव चंद्राकर, मंगल सारथी, श्रेयांश सिंह, प्रमोद गिरी गोश्वामी, उत्तम दशरिया, सत्येंद्र वर्मा, गौतम सोनी, मंजीत सिंह, शिवानी सिंह परिहार, चंद्रकांत बिदानी, उमेश कोठले, रवि खरे, योगेश यादव, महेंदी वर्मा, मुस्कान वर्मा, साहिल वर्मा, एलन वर्मा, आशीष सोनी, जयश्री ताम्रकार, उर्मिला यादव, आरती यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
अभिनंदन पत्र देकर किया सम्मान
डॉ. नीतिराज को ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने शाल व श्रीफल से सम्मानित किया,उन्हें खैरागढ़ क्षेत्र में लगातार लगाए जा रहे निशुल्क सेवा शिविरों के चलते सम्मानित किया गया। डॉ. नीतिराज एम डी मेडिसिन हैं और भिलाई, बंगलोर, कोरबा सहित प्रदेश के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं देने के बाद नगर में लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
बांटे फल, संस्थाओं ने दिया सहयोग
इससे पूर्व सभी सफ़ाई कर्मियों को फल वितरित कर उनके सदैव स्वस्थ्य रहने की कामना की गई। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के सदस्य गण उपस्थित हुए।