×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

जिला निर्माण व मनरेगा के नाम से भ्रम फैला रहे भाजपाई- भूपेश बघेल

 

 

मुख्यमंत्री ने आमसभा में मतदाताओं से कहा भाजपा केवल ठगने का काम करती है

 

भाजपा सरकार में व्यापम और पीएससी घोटाला हुआ हमने युवाओं की फीस माफ की

 

खैरागढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में लगातार पांचवे दिन क्षेत्र में चुनावी आमसभाओं को संबोधित किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री जालबांधा, झुरानदी, खुड़मुड़ी व बीरूटोला पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुये कहा कि भाजपाई झूठ बोलने में माहिर हैं और उपचुनाव में हार के डर से अब भाजपा के बड़े नेता भ्रम फैलाने में लगे हुये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपाई क्षेत्र में यह भ्रम फैला रहे हैं कि जिला निर्माण नहीं होगा और अगर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनेगा तो मनरेगा का काम बंद हो जायेगा. उन्होंने मंच से हंसते हुये कहा कि भाजपाईयों को शर्म आनी चाहिये कि क्षेत्र की भोली-भाली जनता को झूठ बोलकर व भ्रम फैलाकर उन्हें क्या मिलेगा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुये कहा कि 15 साल तक रमन सिंह ने केवल जनता को ठगने का ही काम किया और रमन सिंह की ठगी का सबसे ज् यादा शिकार किसान हुये और एक ऐसा वक्त भी आया कि कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने लगे. हमने किसानों की सुध ली, कर्ज माफी का वादा किया और सरकार बनने के बाद 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ कर 25 सौ रूपये में धान खरीदा जिससे प्रदेश का किसान समृद्ध हुआ जबकि 21 सौ रूपये में धान खरीदी का वादा करने वाले रमन सिंह ने अपना वादा पूरा नहीं किया. मुख्यमंत्री ने संवादात्मक लहजे में मतदाताओं से सीधे बात करते हुये पूछा कि क्या जनता झूठ बोलने वालों का साथ देगी या वादा निभाने वालों का.

 

भाजपा ने व्यापम व पीएससी घोटाला किया और हमने बेरोजगार युवाओं की फीस माफ की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन राज में व्यापम घोटाला और पीएससी घोटाला हुआ करता था. बेरोजगारों के साथ सरकार छल-कपट करती थी लेकिन जब से प्रदेश में कांगे्रस की सरकार आयी है हम लगातार भर्ती कर युवाओं को रोजगार दे रहे हैं वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लिये जाने वाली फीस को भी छग की कांग्रेस सरकार ने माफ कर दिया है. अब 12 तारीख को जनता को यह फैसला करना है कि उन्हें घोटालेबाज चाहिये या जनता की सुध लेने वाली सरकार चाहिये.

 

गौ माता की जय बोलने वाले भाजपाईयों ने कभी गौ धन की सेवा नहीं की

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही गोबर खरीदी व गौठान योजना का जिक्र करते हुये कहा कि गौ माता की जय बोलने वाले भाजपाईयों ने कभी दिल से गौ माता की सेवा नहीं की. रमन राज में गौ धन बिना दाना-पानी के मर जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने इस बात की सुध ली और गौठान बनाकर गौ माता का सम्मान किया वहीं गोबर खरीदी कर गांव-गांव में लोगों को रोजगार के अवसर देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यशोदा बहन के जीतने के 24 घंटे में ही खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बन जायेगा वहीं जालबांधा में महाविद्यालय व बैंक सहित उपतहसील की स्थापना होगी साथ ही साल्हेवारा को पूर्ण तहसील का दर्जा तथा बैंक स्थापना के साथ पूरे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के कार्य किये जायेंगे. इससे पूर्व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि डॉ.रमन सिंह को इलाज की जरूरत है, वे जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रही कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को नहीं पहचानते. उन्होंने कहा कि डॉ.रमन सिंह ने सड़ा हुआ मोबाईल और खराब टिफिन बांटकर जनता के पैसों की बर्बादी की, ऐसे चप्पल बांटे जिसके अलग-अलग नंबर थे. किसानों को कर्ज से उबारने के लिये रमन सिंह के पास पैसा नहीं था.

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 25 May 2022 11:53

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.