×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

समाज मे एकरूपता रहेगा तो समाज मे कभी टकराव नही होगा : कमल किशोर  Featured

 

 

 

 शिक्षा दूतों का सम्मान शाल व मेमंटो भेंटकर किया गया 

 

 सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने गीत संगीत से समा बांधे रखा 

 

खैरागढ़ 00 सोनेसरार स्थित साहू भवन मे तहसील साहू संघ खैरागढ़ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने कहा कि समाज में एकरूपता का होना जरूरी है. जिस समाज में एकरूपता होता है वहां टकराव पैदा नहीं होता. संगठन का ढांचा ऐसा तैयार होना चाहिए कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिलना चाहिए. वही समाज के हर व्यक्ति को व्यवस्था के हिसाब से न्याय देना भी आवश्यक है. अधिकांश शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे बात को लेकर कलह पैदा होता है. जिसको लेकर सीधे समाज के लोग थाने तक पहुंच जाता है. जबकि ग्रामीण स्तर पर समाज बना हुआ है और समाज का काम ही है कि समस्या का समाधान करना.कुरीतियों को दूर भगाने के लिए समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की अपील की. 

 

शिक्षा से ही समाज का उत्थान - विप्लव

 

 

सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ने अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है. समाज के हर वर्ग को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. आज की जो स्थिति बनी हुई है समाज में वह स्थिति आगे चलकर सुधारना अति आवश्यक है. तब कहीं जाकर हमारे बच्चे आने वाले समय में किसी बड़े ओहदे तक पहुंच पाएगा. 

 

इन्होंने ने भी किया संबोधित 

 

कार्यक्रम को जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष डीडी साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, कुलेश्वर साहू, अंजू साहू, पूर्णिमा साहू, हेमंत साहू संगठन सचिव ने भी संबोधित किया. 

 

 

खैरागढ़ तहसील हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करते आया है : घम्मन 

 

तहसील साहू संघ के अध्यक्ष घम्मन साहू ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि खैरागढ़ तहसील साहू संघ की टीम लगातार नवाचार करने की प्रयास कर रही है. चाहे वह बुजुर्गों का सम्मान हो व शिक्षकों का सम्मान हो चाहे वह मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान हो. हमेशा उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान तहसील साहू संघ के द्वारा किया जाता रहा है. 

 

नूनकरण हुए सम्मानित

 

आज के कार्यक्रम में ग्रामीण इकाई के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष सचिव परिक्षेत्रीय साहू समाज के बेस्ट अध्यक्ष सचिव का पुरस्कार भी दिया गया. जिसमें सर्वश्रेष्ठ परिक्षेत्रय साहू संघ मुढ़ीपार को पुरस्कृत किया गया.सर्वश्रेष्ठ मंडल सचिव बैन दास साहू शिक्षक ग्रामीण इकाई अध्यक्ष धनऊ राम साहू शिक्षक .इसके अलावा समाज में साहू समाज के ग्राम पटेलों को भी साल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया वहीं बुजुर्गों का सम्मान साल व मेंमंटो से किया गया. सर्वश्रेष्ठ मंडल अध्यक्ष का अवार्ड करमतरा मंडल के अध्यक्ष नुनकरन साहू को दिया गया. 

 

ये रहे मौजूद

 

दीपावली मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष डीडी साहू, मीरा साहू, कुलेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, सलाहकार परमानंद साहू, न्याय प्रकोष्ठ के मदन साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, उपाध्यक्ष गोपाल दास साहू, अंजू साहू, धरम साहू, हेमंत साहू, सरिता साहू, पुरुषोत्तम साहू, शिव साहू, अंजू साहू एवं पूर्णिमा साहू, हेमंत साहू अध्यक्ष डोंगरगांव,हंसराज साहू डोंगरगढ़, शिवप्रसाद साहू मोहला, लीला साहू छुईखदान, रामा साहू छुईखदान के आतिथ्य में संपन्न हुआ. 

 

इन्होंने दी उपस्थिति

 

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां कर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर किया गया. इस अवसर पर समाज के कवियों के द्वारा कविता पाठ के माध्यम से कार्यक्रम को समा बांधा गया. इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष घम्मन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष यदु कुमार साहू, महामंत्री बिशेसर साहू ,परमानंद साहू, अमर सिंह साहू, भगत साहू ,गिरधारी साहू ,महेंद्र साहू, सुभाष साहू, हरि साहू, सुशीला साहू, बिसनाथ साहू विक्रम साहू, गोपाल साहू, गोदावरी साहू, तेजराम साहू, मुकुल साहू, मनोहर साहू, पूर्णिमा साहू, नारायण साहू, एवन साहू, दुजराम साहू पद्मा साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री विशेसर साहू एवं मंडल अध्यक्ष लादू राम साहू शिक्षक द्वारा किया गया. एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष यदुकुमार साहू ने किया.

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.