लोन से भी निकाली राशि
खैरागढ़. बघमर्रा निवासी रिटायर्ड शिक्षक के साथ फ्रॉड हुआ है। शिक्षक करण सिंह वर्मा के पेंशन खाते से एक लाख 25 हज़ार 447 रुपए अज्ञात आरोपियों ने पार कर लिए हैं। रिटायर्ड शिक्षक वर्मा ने बताया कि उनका पेंशन खाता एसबीआई की खैरागढ़ शाखा में है,जिसमें प्रतिवर्ष मांगे जाने पर वे केवाईसी जमा करते हैं,साथ ही जीवित रहने का प्रमाण पत्र देते हैं।इस बार भी उन्होंने केवाईसी जमा कर दिया। पर बैंक से दुबारा मैसेज आने पर उन्होंने 28 अगस्त को फिर केवाईसी जमा किया। जिसके बाद उनके पास केवाईसी के डिटेल को लेकर रोज़ाना फ़ोन आने लगे। उक्त फ़ोन नंबर की आईडी में एसबीआइ का लोगो नज़र आ रहा था इसलिए मुझे शक नहीं हुआ है।
5 बार में निकाली पूरी राशि,खाता किया निल
वर्मा ने बताया कि मेरे खाते में कुल 1,06,000 रूपए थे। जिसे 23 सितंबर को 5 बार में ट्रांसफर किया गया। खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने पहले तो मेरे खाते की सारी जानकारियां ली। उसके बाद एटीएम कार्ड नंबर और भेजे गए ओटीपी की जानकारी मांगी गई।

नहीं हुआ शक,बता दी ओटीपी
केवाईसी संबंधी जानकारी मांगे जाने की वजह से मुझे फ़ोन पर शक नही हुआ। और मैंने ओटीपी बता दी। जिसके बाद पहले 49999 रुपए,फिर 29999,फिर 19999,24999 और अंत में 3460 रुपए निकालकर खाता निल कर दिया गया। वर्मा ने बताया कि उनके खाते से इस तरह कुल 125447 रुपए निकाल लिए गए। जिसमें 24999 रुपए पंजाब नेशनल बैंक के किसी खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर कर लिया लोन
शुक्रवार को एसबीआई की खैरागढ़ ब्रांच में फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराने पहुँचे करण सिंह वर्मा को बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके पेंशन खाते पर से 107000 का लोन योनो एप के माध्यम से लिया गया है। शिक्षक वर्मा ने अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
