लगाया विकास कार्यों को जानबूझकर अटकाने का आरोप
नगर पंचायत भवन के सामने धरने पर बैठीं
छुईखदान. नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष डॉ. दीपाली जैन ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीएमओ की कार्यशैली से आहत डॉ. जैन बुधवार को सीएमओ के खिलाफ धरने पर बैठ गईं। डॉ.जैन ने सीएमओ पर आरोप लगाया कि सीएमओ नगर में विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय राजनीति करने में व्यस्त हैं और जनप्रतिनिधियों को आपस में उलझाकर विकास कार्यों को अटकाने का काम कर रहे हैं। नगर के ज्यादतर काम रूके हुए हैं,जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। पर सीएमओ जान बूझकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। और इन कार्यों को लेकर उनके द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद आदेशों को भी दरकिनार करने का काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े कैसे करें श्रीगणेश का ध्यान,जिससे मिले विद्या और बुद्धि का वरदान ?
डेढ़ सौ लोगों का आवास अटका
डॉ. जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का महत्वाकांक्षी काम भी सीएमओ की लापरवाही की वजह से अटका हुआ है। कुल डेढ़ सौ से अधिक आवास स्वीकृत हैं। पर इन सबसे संबंधित पट्टे की फ़ाइल एसडीएम के पास अटकी हुई है। इसे लेकर भी सीएमओ प्रयास नहीं कर रहे हैं।
कार्यादेश जारी लेकर नहीं हो रहा क्रियान्वयन
डॉ. जैन ने बताया कि नगर में विकास कार्यों को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी विकास कार्य अटके हुए हैं। एक भी काम आगे नहीं बढ़ रहा है। जिससे लोग खासे परेशान हैं। यदि इसके बाद भी सीएमओ की कार्यशैली में सुधार नहीं आता तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।