टैक्स देने के बाद भोग रहे विवेकानंद नगर के रहवासी
खैरागढ़. करोड़ों की विकास योजनाओं की घोषणा और उस पर वाहवाही लूटते जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शन के बीच नहर के विवेकानंद नगर के रहवासी मूल सुविधाओं को तरस रहे हैं। बारिश ने यहां के रहवासियों के समस्याओं को और बढ़ा दिया है। कॉलोनी की पूरी सड़क कीचड़ से सनी हुई है। इसी कीचड़ सनी सड़क से रोज़ाना कॉलोनी के रहवासी आवाजाही करते हैं। पर पालिका प्रशासन और पालिका से जुड़े जनप्रतिनिधियों को इस कीचड़ सनी सड़क से कोई सरोकार नहीं हैं।
रोज़ाना होता है हादसा
कीचड़ सनी इस सड़क में रोज़ाना हादसा होता है। बाइक सवार और सायकल सवार इसमें फिसल कर गिरते हैं। पैदल चलने वालों के लिए भी इस सड़क की डगर बड़ी कठिन है। पर हादसों से भरी इस सड़क का अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है।
देते हैं सम्पत्ति - कर
सुविधाओं के अभाव के बाद उक्त कॉलोनी के रहवासी पालिका प्रशासन को पूरा कर देते हैं,जिसमें सम्पत्ति कर शामिल है। हालांकि इस विपरीत पालिका प्रशासन का मानना है कि उक्त कॉलोनी पालिका के रिकॉर्ड में अधिकृत रूप से दर्ज नहीं है। जिसके चलते हैं सुविधाओं के विस्तार में थोड़ी दिक्कत है।
मिलता है सिर्फ आश्वासन
कॉलोनी के रहवासी समीर सोनी ने बताया कि सड़क के लिए वे 3 साल में 6 बार नगरपालिका अध्यक्ष पति और स्थानीय पार्षद को शिकायत कर चुका हूं,सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिलता है।
पहले रोड,फिर वोट
सोशल मीडिया के माध्यम से समीर ने जनप्रतिनिधियों को चेताया है चुनाव से पहले रोड बनाओ,फिर वोट मांगने आओ,नहीं तो आने की ज़रूरत नहीं नेता जी,हमें जिसको वोट करना होगा कर देंगे।