रायपुर: कोविड-19 संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन हटने के बाद जमीन रजिस्ट्री के लिए आवेदनों की भरमार है। दूसरे सप्ताह के पहले सोमवार को आवेदनों की संख्या सैकड़ा पार होने के बाद पंजीयन कार्यालय में पक्षकारों को बिना टोकन लिए ही लौटना पड़ा है।
प्रभावित जोन में जमीन की रजिस्ट्री के लिए अफसरों ने अब लिमिट कोटा फिक्स कर दिया है। एक दिन में केवल 30 फाइलों पर रजिस्ट्री करने के इंतजाम किए हैं। बल्क में आवेदन आने पर पक्षकारों को टोकन भी मुश्किल से मिल रहा है।
लॉकडाउन हटने और शासकीय कार्यालयों को शर्तों के हिसाब से खोलने के फरमान के बीच कलेक्ट्रेट में सबसे ज्यादा जमीन रजिस्ट्री के लिए भीड़ लग रही है। जमीन कारोबार से जुड़े लोगों से हुई बातचीत में बताया गया, मंदी के दौर के बीच जमीन खरीदी-बिक्री के पुराने प्रकरणों में सुनवाई शुरू होने के बाद रजिस्ट्री भी कराने के लिए लोग उमड़ रहे हैं।
पिछले साल के आखिरी वित्तीय वर्ष में ही लोगों के बीच करार होने के बाद, दफ्तर बंद होने से रजिस्ट्री रोक दी गई थी। ऐसे मामलों में भी फिर से आवेदन आ रहे हैं। खरीदी-बिक्री के नए आवेदनों के चलते भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।