रायपुर: कलेक्टर के लाॅक डाउन के जारी आदेश के बाद भी नशे के शौकीनों को उनकी जरुरत पूरी कराने वालों की राजधानी में कोई कमी नहीं है, लाॅक डाउन के आदेश की उलंघन करते हुए राजधानी के ब्लू स्काई कैफे में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था, खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर मौके से 28 युवाओं को हिरासत में लिया। इसके बाद उनके मोबाईल को जप्त कर जब थाना लाया गया, तो मामला और भी गंभीर हो गया।
लॉकडाउन के दौरान रायपुर स्थित ब्लू स्काई कैफे में हुक्का बार की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस के हत्थे सटोरिये भी चढ़ गए, हुक्के की गुड़गुड़ाहट के साथ आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सटोरियों समेत 28 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है, कैफे को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते चेक पोस्ट पर बुधवार रात पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, इस दौरान जानकारी मिली कि कुछ युवक छिप-छिप कर ब्लू स्काई कैफे पहुंच रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने देर रात वहां छापा मारा तो हुक्का परोसते और पीते कई सारे युवक मिल गए।
पुलिस ने कैफे संचालक समेत सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई, इस दौरान कई सारे मोबाइल फोन, हुक्का, तंबाकू, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त किया गया, कैफे से जब्त किए गए मोबाइल फोन पर कुछ देर बाद घंटियां बजने लगीं, पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो पता चला कि हुक्के की आड़ में कैफे में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था।
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सदर बाजार निवासी दो भाई हीरक और हिलोर बारमेडा सट्टा मोबाइल पर खिला रहे थे, पुलिस ने उनके पास से 1.40 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि मामला हाईप्रोफाइल है, आरोपियों और युवकों के पकड़े जाने के बाद से ही कई रसूखदारों के कॉल भी पुलिस को आना शुरू हो गए हैं।