×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

BREAKING: GST टीम की बड़ी कार्रवाई, रायपुर के बड़े कारोबारी शुभम सिंघल गिरफ्तार Featured

रायपुर: केंद्रीय GST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने आज एक कारोबारी शुभम सिंघल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मेसर्स अधिराज सीमेंट्स के मैग्नेटो माल स्थित दफ्तर में हुई तलाशी की कार्रवाई में कई दस्तावेज जब्त किए है।

Also read:प्रदेश में आत्महत्या के बढ़ते मामले चिंताजनकःकौशिक, 7629 लोगों ने की आत्महत्या, 233 किसान व खेतीहर शामिल

जांच करने पर पाया गया की मेसर्स अधिराज सीमेंट्स ने विभिन्न फर्जी कंपनियों के द्वारा जारी बोगस बिलों के आधार पर लगभग 12.53 करोड़ का गलत इनपुट टैक्स लेना पाया गया। जब्त किए गए कागजात और दस्तावेजों की जांच अभी जारी है।

Also read:वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 65 हज़ार की वसूली, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

प्रारम्भिक जांच में पाया गया की मेसर्स अधिराज सीमेंट्स ने फर्जी फर्म मेसर्स यूनाइटेड इस्पात, रायपुर द्वारा जारी 82.10 करोड़ के बोगस बिलों पर 12.53 करोड़ का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करना दशार्या और उसे अपने जीएसटी अदायगी के लिए गलत उपयोग किया।

Also read: दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री का निधन, इलाज के दौरान कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

मेसर्स यूनाइटेड इस्पात रायपुर एक फर्जी कंपनी है। जिसके नाम का उपयोग केवल बोगस बिलों को जारी करने के लिया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि शुभम सिंघल पार्टनर मेसर्स अधिराज सीमेंट्स के द्वारा जानबूझ कर बोगस बिलों का उपयोग गलत रूप से किया गया।

जीएसटी अधिकारियों ने पाया कि शुभम सिंघल के द्वारा बोगस बिलों का उपयोग जीएसटी कि धारा 132 के तहत दंडनीय है। शुभम सिंघल को वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम कि धारा 69(1) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.