रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु जारी निर्देश में उल्लेखित किया गया है कि प्रवेश परीक्षा में मेरिट बेस पर छात्रो का चयन प्रक्रिया इस वर्ष किया जाएगा जिस पर एग्रीविजन द्वारा विश्विद्यालय को ज्ञापन के माध्यम से सुझाव भी संप्रेषित किया गया।
अभाविप एग्रीविजन का स्पष्ट कहना है कि प्रवेश परीक्षा का कोई वैकल्पिक रूप नही हो सकता है देश मे 10 वे स्थान पर अंकित इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय का यह निर्णय लेना हजारो छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
कृषि के शिक्षा लेने वाले छात्र अधिकतर किसान परिवार के होते है जो निरन्तर प्रवेश परीक्षा में चयन नही होने पर एक वर्ष की कोचिंग कर चयन हेतु तैयारी करते है ऐसे में जो छात्र प्रवेश परीक्षा के तैयारी हेतु अपने एक वर्ष कड़ी मेहनत किये है उनके भविष्य के सपने और कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने के दरवाजे बन्द हो रहे है । इन्ही सब विषय को देखते हुए कृषि छात्रो के आवाज उठाने हेतु अभाविप एग्रीविजन ने कृषि विश्वविद्यालय को प्रवेश परीक्षा लेने विभिन्न सुझाव के साथ ज्ञापन प्रस्तुत किया।
अभाविप एग्रीविजन के प्रदेश संयोजक ने बताया कि कृषि विश्विद्यालय में हमने ज्ञापन के माध्यम से हजारों छात्रो की बात रखी है कोरोना काल मे विभिन्न नियमो के पालन करते हुए पेपर कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर लिया जा सकता है लेकिन दुर्भाग्य की बात है राष्ट्रीय स्तर के पेपर आयोजित हो रहे है लेकिन प्रदेश स्तर के पेपर आयोजित करने हेतु विश्वविद्यालय के पास कोई रूपरेखा नही है। हमारी मांग है प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाए जिससे छात्रो को अवसर प्रदान हो ।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।