रायपुर:शहर में 20 साल के युवक की हत्या का वारदात। यह घटना मंगलवार को विधानसभा थाना इलाके में हुई। नरदहा गांव के रहने वाले दो दोस्तों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया, झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। जांघ से होते हुए तेज धार चाकू युवक के नाजुक अंगों को चीरते हुए निकल गया। गांव के ही युवक घायल को अस्पताल लेकर गए मगर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, हमला करने वाले आरोपी युवक खिलेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। विधानसभा थाना के प्रभारी ने बताया कि 20 साल का कामदेव धीवर और 24 साल का खिलेश्वर साहू दोनों दोस्त थे, दोनों के घर भी अगल-बगल हैं। खिलेश्वर पेशे से ड्राइवर है। मंगलवार को छूट्टी लेकर वह घर पर रुका हुआ था। दोपहर के वक्त वो कामदेव और अन्य दोस्तों से मिला। सभी गांव के ही एक चबूतरे पर बैठकर लूडो खेल रहे थे।
विधानसभा थाना के प्रभारी के मुताबिक पैसो का लेन देन ही इस हत्याकांड की वजह बना , 1 से 2 हजार रुपए को लेकर लड़कों के बीच विवाद हुआ था। लूडो खेलने के दौरान खिलेश्वर से कामदेव से रुपए लौटाने को कहा, जो कुछ वक्त पहले उसने कामदेव को उधार पर दिए थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों मारपीट करने लगे। इस वक्त वहां मौजूद अन्य युवकों ने दोनों अलग करने की कोशिश की।
इसके बाद अपने पास रखे चाकू से खिलेश्वर ने कामदेव पर हमला कर दिया। कामदेव के शरीर से खून बहने लगा वह जमीन पर गिर गया था। इस मामले में पुलिस दोनों ही युवकों के परिजन से पूछताछ कर रही है। गांव के लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है।
सोमवार की रात शहर के अलग-अलग इलाकों में चाकू बाजी की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। पहला मामला पंडरी इलाके का है। श्रवण नाम के युवक ने आर्यन नाम के युवक को पुराने झगड़े का बदला लेन के लिए चाकू मार दिया। सिविल लाइंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बोरियाखुर्द में दूसरी वारदात रात करीब 11 बजे हुई। शिवम नाम के युवक ने रिंकू नाम के युवक के साथ मारपीट की और हसिया मारकर उसे घायल कर दिया, टिकरापारा थाना में देर रात केस दर्ज किया गया। मौदहापारा इलाके में भी देर राम फिरोज नाम के युवक ने शाहिद नाम के युवक को शराब के लिए रुपए देने की बात पर ऐसे ही घायल कर दिया।
तस्वीर सरस्वती नगर पुलिस के द्वारा जब्त किए गए चाकू की है। इसे लेकर एक युवक लोगों को डरा रहा था। टिकरापारा थाना इलाके में बीते शनिवार की रात मनीष नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। बदमाशों ने बेसबॉल के बैट और चाकू से मनीष पर कई वार किए थे। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 युवकों और इनके 2 नाबालिग साथियों को पकड़ा। दूसरे मामले में सरस्वती नगर थाना इलाके में पुलिस ने सूरज चावड़ा नाम के युवक को पकड़ा। फिल्मों नजर आने वाले खंजर नुमा चाकू लेकर यह कुछ लोगों को डरा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। थाने से फौरन टीम रवाना की गई और 22 साल के इस युवक को पकड़ लिया गया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।