×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पत्रकार शशिकांत शर्मा की मौत को लेकर प्रेस क्लब ने खोला मोर्चा,कलेक्टर और डीन से कार्रवाई की मांग

By August 31, 2020 626 0



रायगढ़। जिले के दिग्गज पत्रकार शशिकांत शर्मा की 29 अगस्त को हुई आकस्मिक मौत पर पूरी प्रेस बिरादरी में रोष व्याप्त है। कोरोना संक्रमण के दौर में उन्हें समय पर चिकित्सा नहीं मिल पाने को लेकर पूरे जिले में आक्रोश है। प्रेस क्लब ने अपने साथी दिग्गज पत्रकार स्वर्गीय शर्मा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए ठान लिया है।
कल प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया था। आज प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर भीम सिंह से मिला। प्रेस क्लब के संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल, मार्गदर्शक दिनेश मिश्रा-अनिल पाण्डेय-अनिल रतेरिया, अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा इत्यादि ने कलेक्टर से मौखिक चर्चा में अपने वरिष्ठ और सक्रिय साथी की मौत का पूरा घटनाक्रम बताया और इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी। कलेक्टर ने गंभीरता से पूरी बात सुनी और आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। इसके बाद प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधिष्ठाता (डीन) से मिला। जहां सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय शर्मा के निधन को लेकर उनके इलाज में देरी और समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की बात कही

               प्रेस क्लब के संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि शशिकांत शर्मा की मौत की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। जिस समय हॉस्पिटल में स्वर्गीय शर्मा को लाया गया उस समय ड्यूटी में लगे डॉक्टर पर चक्रधर नगर थाने में जान लेने के प्रयास के तहत धारा 304 का मामला दर्ज होना चाहिए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने कहा कि कोरोना रोकथाम में पत्रकार पूरी सजगता से डटे हुए हैं ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार की मौत लापरवाही से होना पूरी तरह से स्वास्थ्य अमले पर सवाल खड़े करता है। अध्यक्ष ने आगे कहा कि सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा है लोग हलाकान है। जैसा स्वर्गीय शशिकांत शर्मा के साथ हुआ ऐसा किसी साथ नहीं होना चाहिए। प्रेस क्लब के संरक्षक दिनेश मिश्रा ने डीन से कहा कि पूरी पत्रकार बिरादरी यहां है हमने सदैव स्वास्थ्य अमले के साथ सहयोग के साथ काम किया लेकिन जब हमार बीच के साथी के साथ ऐसा हुआ तो आश्चर्य की बात है। पत्रकार के पास सभी संबंधितों के फोन होते हैं सभी को सूचना दी गई। फिर भी कोई नहीं पहुंचा तो आम आदमी के बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती।

                               वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने डीन लुका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन काम कर रहा है। पत्रकार जैसे जागरूक लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो आम जन के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा। उन्होंने डीन से व्यवस्था में सुधार करने और पत्रकार साथी की मौत पर तत्काल एक्शन लेने की बात कही। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्य पुनीराम रजक, राजेश जैन,विवेक श्रीवास्तव, मोहसिन खान, सुशील पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित गुप्ता, प्रशांत तिवारी, राकेश स्वर्णकार,संतोष पुरूषवानी इत्यादि मौजूद थे।
जांच करेंगे और सेवाएं बेहतर करेंगे - डीन लुका
मेकाहारा के डीन पीएम लुका ने स्वर्गीय शर्मा की मौत पर अफसोस जताया और प्रेस क्लब को आश्वासन दिया कि वो खुद इस मामले की सूक्ष्मता से जांच कराएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मेडिकल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए अब उनके स्तर पर ही एक हेल्पलाइन नंबर चालू किया जाएगा जिससे सामान्य और गंभीर रोग के पीड़ितों को कम समय में बेहतर सुविधा मुहैय्या कराई जा सके। मेडिकल कॉलेज और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बीच तालमेल की कमी होने को उन्होंने इनकार कर दिया और कहा कि सीएमएचओ से उनकी पूरी बात होती है और किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। दिवंगत पत्रकार की मौत के मामले में किसी पर जवाबदेही तय करने के सवाल पर उन्होंने जांच का हवाला दिया।

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.