रायपुर: नाबालिग बच्चे के साथ छेड़छाड़ के मामलो की वृद्धि में बढ़त लगातार देखी जा रही है, शासन द्वारा पास्कों एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बावजूद भी नाबालिग बच्चे असुरक्षित है।

सरस्वती नगर थान प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार नया तालाब कोटा स्थित मासूम 12 वर्ष की बच्ची के साथ आरोपी आनंद वर्मा आयु 45 वर्ष पिता टीकू वर्मा ने गलत इरादे से पीडि़ता के अंगों को छूकर अश्लील हरकत की। छेड़छाड़ कर अश्लील इशारे बाजी जैसे घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी।
पीडि़ता की मां ने सरस्वती नगर थाना पहुंचकर आरोपी एवं उसके अन्य 8 साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 एवं पास्कों एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।