रायपुर: गोल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गतज शास्त्री मार्केट में, तेलीबांधा निवासी CRPF कांस्टेबल आदि बाबू सब्जी खरीदने के पूछे थे, आरक्षक की गाडी पल्सर बाइक जिसके पेट्रोल टंकी के ऊपर लगने वाली कवर बैग के अंदर पर्स में सोने की चैन राखी थी।
जब सब्जी खरीद कर आरक्षक वापस आया तो उन्होंने चेक किया तो उक्त चेन पॉकेट के अंदर वह चैन नहीं था, जिसकी कीमत लगभग 45 हज़ार रुपए है, पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का F.I.R दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश पुलिस ने जारी कर दी है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।