कोरबा जिले के ग्राम तियरडाँड़ में जब पुलिस की 112 नहीं घुस सकी तब 112 के सदस्यों ने गर्भवती महिला को बहंगी में कंधे पर ढोकर 112 एम्बुलेंस गाड़ी तक लाया और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया मंगलवार को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि जिले के श्यांग थानांतर्गत ग्राम तीयरडांड में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना पर डायल 112 की टीम जब तीयरडांड पहुंची तब रास्ते मे एक बड़े नाले ने उनका रास्ता रोक लिया, तब टीम के सदस्यों ने पैदल वहां पहुंचकर महिला को बहंगी में ढोकर गाड़ी तक पहुंचाया, नाला पार कर वाहन पर बिठाकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस द्वारा सहरानीय कार्य का गाँव वासियो ने तारीफ़ कर धन्यवाद दिया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।