The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
अजगर अपने बड़े शरीर और विशाल आहार के लिए जाना जाता है जो एक बार किसी को जकड़ ले तो फिर दोबारा उसके चंगुल से निकल पाना नामुमकिन होता है। अजगर तब तक अपने आहार को जकड़े रहता है जब तक कि उसकी सांस बंद ना हो जाए और इसके बाद धीरे-धीरे करके पूरी तरह निगल जाता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है सोशल मीडिया पर एक वीडियो 31 मई को पोस्ट किया जाता है जिसके बाद वह इतनी तेजी से वायरल होता है जैसे कि आग फैलती है।
वीडियो में एक हिरन अजगर के चपेट में आ गया है जो खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशों के बाद पूरी तरह थक चुका है ऐसे में एक जिंदादिल आदमी अपनी जान जोखिम में डालकर उस हिरण को छुड़ाने की कोशिश करते हैं और कामयाब भी होते हैं।
เหตุเกิดเมื่อวานนี้ ณ สวนสัตว์เปิดเขาเขียว pic.twitter.com/btHDDlDkXh
— Visit Arsaithamkul (@papakrab) May 30, 2020
वीडियो में देखने से पता चलता है कि जब व्यक्ति अजगर के पास एक लाठी के सहारे हिरण को छुड़ाने की कोशिश करता है तो अजगर गुस्से में आकर व्यक्ति की तरफ ही झपट पड़ता है इसके बावजूद भी व्यक्ति ने हिरण को छुड़ाने के लिए दोबारा कोशिश करता है और कामयाब होता है।
यह भी पढ़ें :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री
ट्विटर पर @papakrab नाम के यूज़र ने यह वीडियो अपलोड किया जो 31 मई का है इस यूज़र के मुताबिक यह व्यक्ति थाईलैंड के एक चिड़ियाघर के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
इसके बाद वीडियो के नीचे लगातार लोग कमेंट करते हैं प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा यह तो बहुत गलत आईडिया था इससे जान को भी खतरा हो सकता था,
एक यूजर ने कहा कि छुड़ाने वाले शख्स में जिंदादिली दिखाएं।किसी ने कहा कि यह जानवरों के प्रति लगाव है।
यह भी पढ़ें :बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।