अजगर अपने बड़े शरीर और विशाल आहार के लिए जाना जाता है जो एक बार किसी को जकड़ ले तो फिर दोबारा उसके चंगुल से निकल पाना नामुमकिन होता है। अजगर तब तक अपने आहार को जकड़े रहता है जब तक कि उसकी सांस बंद ना हो जाए और इसके बाद धीरे-धीरे करके पूरी तरह निगल जाता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है सोशल मीडिया पर एक वीडियो 31 मई को पोस्ट किया जाता है जिसके बाद वह इतनी तेजी से वायरल होता है जैसे कि आग फैलती है।
वीडियो में एक हिरन अजगर के चपेट में आ गया है जो खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशों के बाद पूरी तरह थक चुका है ऐसे में एक जिंदादिल आदमी अपनी जान जोखिम में डालकर उस हिरण को छुड़ाने की कोशिश करते हैं और कामयाब भी होते हैं।
वीडियो में देखने से पता चलता है कि जब व्यक्ति अजगर के पास एक लाठी के सहारे हिरण को छुड़ाने की कोशिश करता है तो अजगर गुस्से में आकर व्यक्ति की तरफ ही झपट पड़ता है इसके बावजूद भी व्यक्ति ने हिरण को छुड़ाने के लिए दोबारा कोशिश करता है और कामयाब होता है।
यह भी पढ़ें :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री
ट्विटर पर @papakrab नाम के यूज़र ने यह वीडियो अपलोड किया जो 31 मई का है इस यूज़र के मुताबिक यह व्यक्ति थाईलैंड के एक चिड़ियाघर के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
इसके बाद वीडियो के नीचे लगातार लोग कमेंट करते हैं प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा यह तो बहुत गलत आईडिया था इससे जान को भी खतरा हो सकता था,
एक यूजर ने कहा कि छुड़ाने वाले शख्स में जिंदादिली दिखाएं।किसी ने कहा कि यह जानवरों के प्रति लगाव है।
यह भी पढ़ें :बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।