रायपुर : BNI हालमार्क ग्रुप, जिसमें 40 मेंबर हैं। इस ग्रुप ने मिलकर एक वीडियो जारी किया है जो पूर्ण रूप से कोरोना वायरस वॉरियर्स को समर्पित है।
इस वीडियो में पुलिसकर्मी डॉक्टर नर्स सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस वीडियो के माध्यम से BNI हालमार्क ग्रुप में कोरोना महामारी के दौरान दिन रात हालात को काबू में रखने के लिए समर्पित कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है।
इस वीडियो का नाम रखा गया है "रायपुर पुलिस को हमारा सलाम"
वीडियो को लेकर आईपीएस सुनील शर्मा ने कहा कि यह वीडियो हमारी मेहनत को लोगों तक पहुंचा रहा है।
बताते चलें कि इस ग्रुप के सदस्य नित्या जैन, कमल कृष्णानी, ईश्वर पटेल, दमनजीत, विनय गोरी और त्रिलोचन साहू ने इस वीडियो को जारी किया है।