कबीरधाम. छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर खोखो प्रतियोगिता कबीरधाम में खेला गया।राजनादगांव जिला के तरफ से खेलते हुए खैरागढ़ की खो खो बालिका टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में राजनादगांव कारपोरेशन ने सेमीफाइनल में दुर्ग कार्पोरेशन को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भिलाई कार्पोरेशन एव ज़िला राजनादगांव(खैरागढ़) के मध्य मैच के दौरान बारिस होने के कारण टॉस के माध्यम से निर्णय लिया गया जिसमें राजनादगांव जिला(खैरागढ़) दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोच कन्हैया पटेल ने बताया कि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए यह स्थान प्राप्त किया है।