गिरवर ने कहा- मेरी प्राथमिकता में किसानों का दर्द व बेरोजगार युवाओं का टेंशन
देवव्रत बोले- खैरागढ़ में 21 काम न कर सका तो भविष्य में नहीं लड़ूंगा इलेक्शन
नियाव@ राजनांदगांव/खैरागढ़
टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त विधायक गिरवर जंघेल ने जिला पंचायत में नामांकन दाखिल करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। इसमें किसानों व बेरोजगारों की चिंता को प्राथमिकता में रखा। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह ने कहा कि वे पार्टी सुप्रीमो की तरह एडीजे कोर्ट में अपना शपथ पत्र देंगे, जिसमें खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए जाने वाले 21 कामों की सूची होगी। सरकार बनी और इनमें से एक बात भी पूरी नहीं हुई तो वे भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।
जिलाध्यक्ष ने दाखिल किया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नामांकन

नामांकन दाखिले को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट में तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का फार्म जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने दाखिल किया। इसी तरह डोंगरगढ़ से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। खुज्जी से जोगी कांग्रेस के जनरैल सिंह भाटिया ने भी फार्म भरा। इस दौरान मीडिया से बात करते समय सभी प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
नामांकन भरते समय देवव्रत के साथ रहीं पत्नी विभा सिंह

नामांकन दााखिले के बाद प्रत्याशियों के बोल:-
एडीजे कोर्ट में दूंगा शपथ पत्र: देवव्रत
अजीत जोगी जी पहले ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने शपथपत्र जारी किया है कि सरकार बनी तो प्रदेश में ये काम करके दिखाऊंगा। मैं भी एडीजे कोर्ट में यह शपथ पत्र देने वाला हूं कि हमारी सरकार बनी तो 21 चीजों को खैरागढ़ में करके दिखाएंगे। उनमें से एक भी बात पूरी नहीं हुई तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।
-देवव्रत सिंह, प्रत्याशी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस
कल दल-बल के साथ भरेंगे नामांकन: गिरवर
पार्टी के निर्देश बाद कल दल-बल के साथ भरेंगे नामांकन। इस बार प्राथमिकता में किसानों का दर्द, बेरोजगार युवाओं की परेशानी, सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य भी शामिल है।
-गिरवर जंघेल, कांग्रेस विधायक
25 साल की मेहनत रंग लाएगी: तरुण
मैं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जुड़ा था। भाजपा मुख्य उद्देश्य से भटक चुकी है। पूर्व में अटल जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी जिस विचारधारा को लेकर काम करते थे, मैं उस विचारधारा को लेकर जन-जन तक जाता था। मेरी 20-25 साल की मेहनत का परिणाम इस बार डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
-तरुण हथेल, निर्दलीय प्रत्याशी, डोंगरगढ़