कोरोना वायरस. अब तक दुनियाभर में 13 हज़ार से ज़्यादा लोग इसकी वजह से मारे जा चुके हैं. इस महामारी से दुनियाभर में तीन लाख से ज़्यादा लोग बीमार हैं. फ़िलहाल इसकी कोई वैक्सीन नहीं है. सोशल डिस्टेंसिग यानी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने को ही इस बीमारी से लड़ने का इकलौता हथियार माना जा रहा है. दुनियाभर की सरकारें हर तरह की कोशिश कर रही हैं. लेकिन इस वक़्त दुनिया के सबसे अमीर कहे जाने वाले खरबपति क्या कर रहे हैं? कैसे ये ताक़तवर लोग दुनिया की मदद कर रहे हैं, आइए देखें.

बिल गेट्स के 100 मिलियन
बिल गेट्स इससे पहले भी दिल खोलकर मदद करने के लिए जाने जाते रहे हैं. ‘बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउन्डेशन’ के जरिए दुनियाभर में जब-तब मदद भेजते रहते हैं. इस बार महामारी COVID-19 से लड़ने के लिए बिल गेट्स ने 100 मिलियन डॉलर दान किया है. ये तगड़ी रक़म उन्होंने वैक्सीन तैयार करने और इलाज के लिए दी है.

चीनी खरबपति जैक मा ने भी राहत भेजी
जैक मा दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में ऊपर-नीचे होते रहते हैं. अलीबाबा के को-फाउंडर हैं. इन्होंने 14 मिलियन डॉलर दिए हैं COVID-19 की वैक्सीन तैयार करने के लिए. जैक मा ने अमेरिका को पांच लाख टेस्टिंग किट और 10 लाख मास्क भी दिए हैं.