भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर संजय द्विवेदी को कुलपति नियुक्त किया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने एक नोटिस जारी किया जिसके तहत विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति की नियुक्ति तक कुलसचिव प्रोफेसर संजय द्विवेदी को कुलपति नियुक्त किया गया है।
दरअसल पिछले दिनों इस विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद पदों की फेरबदल शुरू हुई। इसके पहले प्रोफेसर संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया था और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी नरहरि को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया। पर पी नरहरि ट्रांसफर के बाद यह पहली बार हुआ कि किसी प्रोफेसर को सीधे कुलपति के तौर पर नियुक्त कर दिया गया।
जानिए प्रोफेसर संजय द्विवेदी के बारे में :
प्रोफेसर संजय द्विवेदी के पास 14 साल से ज्यादा का सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव है, अनेक मीडिया के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है वहीं दूसरी ओर एमसीयू में भी 10 साल मास कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं संप्रति और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भी रहे और अब कुलपति नियुक्त कर दिए गए हैं।
खास बात यह है कि जनसंपर्क विभाग के आयुक्त को कुलपति का पद ना देकर नियमित कुलपति की नियुक्ति तक सीधे किसी प्रोफेसर को कुलपति का प्रभार दे दिया गया है इससे पहले जब जगदीश उपासने इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुलपति थे और उन्होंने इस्तीफा दिया तब भी जनसंपर्क विभाग के आयुक्त को ही कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।